राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

BJP Candidate Second List 2025: मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मिला टिकट, जानिए और किसे कहां से मिला मौका

by | Oct 15, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

BJP Candidate Second List 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट बुधवार को जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की हो रही है, वो हैं लोकगायिका मैथिली ठाकुर। बीजेपी ने उन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को बीजेपी जॉइन की थी। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें अलीनगर से टिकट मिल सकता है – और अब वही हुआ भी।

सीट का नामउम्मीदवार का नाम
अलीनगरमैथिली ठाकुर
हायाघाटरामचंद्र प्रसाद
मुजफ्फरपुररंजन कुमार
गोपालगंजसुभाष सिंह
बनियानपुरकेदारनाथ सिंह
छपराछोटी कुमारी
सोनपुरविनय कुमार सिंह
रोसड़ा (SC)बीरेंद्र कुमार
बाढ़सियाराम सिंह
अगिआंव (SC)महेश पासवान
शाहपुरराकेश ओझा
बक्सरआनंद मिश्रा (पूर्व IPS)

बीजेपी ने इससे पहले पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम दिए थे और अब दूसरी लिस्ट में 12 नाम शामिल हैं। यानी कुल मिलाकर अब तक 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।

अलीनगर सीट की बात करें तो ये साल 2008 में परिसीमन के बाद बनी थी। यहां पहली बार 2010 में चुनाव हुआ था।

  • 2010 और 2015 में RJD के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने यहां से जीत दर्ज की थी।
  • 2020 के चुनाव में वीआईपी पार्टी के मिश्री लाल यादव ने RJD के विनोद मिश्रा को हराया था।
    • मिश्री लाल को 61,082 वोट मिले थे
    • विनोद मिश्रा को 57,981 वोट मिले थे

ये सीट सामान्य श्रेणी में आती है और दरभंगा जिले की प्रमुख सीटों में मानी जाती है।

मैथिली ठाकुर एक जानी-मानी लोकगायिका हैं, जिनकी पहचान बिहार और मिथिलांचल की संस्कृति से जुड़ी है। उनकी लोकप्रियता खासकर युवाओं और ग्रामीण इलाकों में काफी ज्यादा है। बीजेपी को उम्मीद है कि उनकी छवि से पार्टी को अलीनगर ही नहीं, पूरे क्षेत्र में फायदा मिलेगा।

बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट में संतुलन बनाते हुए सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा है। वहीं, मैथिली ठाकुर जैसे चर्चित चेहरे को मैदान में उतारकर पार्टी ने साफ संकेत दिया है कि इस बार वो चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

ये भी पढ़ें: PM Giorgia Meloni:  ट्रंप का मेलोनी पर कमेंट हुआ वायरल, कहा – “खूबसूरत कहने पर आपको बुरा तो नहीं लगेगा…”

ये भी देखें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार की क्यों बढ़ी मुश्किलें!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर