राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

BJP Election Manifesto : चुनाव को लेकर क्या है भाजपा के बड़े वादे, घोषणा पत्र में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए क्या है खास

by | Jan 17, 2025 | देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

BJP Election Manifesto : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजापा) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसमें पार्टी ने दिल्लीवासियों से कई बड़े वादे किए हैं। इस संकल्प पत्र को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया और कहा कि यह संकल्प पत्र दिल्ली के विकास की नींव रखेगा। उन्होंने इस दौरान पार्टी के वादों को पूरा करने का रिकॉर्ड 99.9 प्रतिशत बताया और झुग्गी बस्तियों के लोगों को मुख्यधारा में लाने की बात की।

दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की गई है। पार्टी का यह वादा महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। इसके अलावा, बीजेपी ने मातृ सुरक्षा योजना को और भी मजबूत करने की बात कही है, जिसमें गर्भवती महिलाओं को 30,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

भा.जा.पा. ने गरीब परिवारों को एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया है। साथ ही, होली और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर दो मुफ्त सिलेंडर भी दिए जाएंगे। इसके अलावा, स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

भाजापा ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए अटल कैंटीन योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग केवल 5 रुपये में भरपेट भोजन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।

दिल्ली सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में पारदर्शिता लाने के लिए बीजेपी ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाने का वादा किया है। मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जाएगी और दवाओं के ठेकों की भी समीक्षा की जाएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने भी अपने वादे जारी किए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने महिलाओं को 2100 रुपये देने, मुफ्त बिजली और पानी देने का वादा किया है। वहीं, कांग्रेस ने सस्ता सिलेंडर और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव रखा है।

ये भी पढ़ें : UP Weather News : यूपी में ठंड का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट

ये भी देखें : Pravesh Verma की पत्नी ने New Delhi Seat से भरा पर्चा, क्या है पत्नी को चुनाव में उतारने की रणनीति?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर