राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi MCD News : दिल्ली एमसीडी में बीजेपी की वापसी तय, कांग्रेस ने खेला दांव, क्या AAP ने मान ली हार!

by | Apr 21, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Delhi MCD News : दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद अब नगर निगम (एमसीडी) में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का राज तय माना जा रहा है। वर्ष 2022 में हुए नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर एमसीडी की सत्ता पर कब्जा जमाया था, लेकिन तीन साल बाद अब पार्टी ने मेयर चुनाव से खुद को अलग कर लिया है। बहुमत का गणित अपने पक्ष में न देखते हुए आम आदमी पार्टी ने इस बार चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया, जिससे बीजेपी के लिए रास्ता साफ हो गया है।

सोमवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन का अंतिम दिन था। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एमसीडी में नेता विपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया, जबकि डिप्टी मेयर के लिए जयभगवान यादव को प्रत्याशी बनाया गया। दोनों नेताओं ने निगम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद योगेश चंदोलिया, सांसद कमलजीत सेहरावत और अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

जहां एक ओर आम आदमी पार्टी चुनाव से हट गई, वहीं कांग्रेस ने चौंकाते हुए मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस से मेयर पद के लिए मनदीप सिंह और डिप्टी मेयर पद के लिए आरिबा ने नामांकन दाखिल किया है। हालांकि, कांग्रेस के पास संख्या बल नहीं है और बीजेपी का बहुमत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, ऐसे में मुकाबला सिर्फ औपचारिकता रह गया है।

मेयर चुनाव में पार्षदों के साथ-साथ दिल्ली के विधायक और सांसद भी वोट डालते हैं। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के पास 135 वोट हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के पास 119 वोट हैं। कांग्रेस के पास मात्र 8 पार्षद हैं। 12 सीटें खाली हैं, जिनमें 11 पार्षद विधायक और एक सांसद चुने जा चुके हैं। ऐसे में मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा तय माना जा रहा है।

दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव हर वर्ष होता है और यह चुनाव अप्रैल में आयोजित किया जाता है। इस बार 25 अप्रैल को एमसीडी सदन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। चुनाव होने तक मौजूदा मेयर, आम आदमी पार्टी के महेश खींची, अपने पद पर बने रहेंगे।

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि पार्टी जोड़-तोड़ की राजनीति में विश्वास नहीं करती, इसलिए मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लिया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक अजय महावर ने तीखा हमला बोला और पूछा कि “क्या आपके सभी पार्षद और विधायक बिकाऊ हैं?” उन्होंने कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के आने के बाद भ्रष्टाचार बढ़ा है और अब सत्ता हाथ से फिसलती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें : Sambhal News : संभल में फिलिस्तीन के समर्थन में लगे पोस्टर, इजराइली प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की अपील

ये भी देखें : CM योगी ने गोरखपुर में नन्हे बच्चों के साथ शेयर किया क्यूट मूमेंट, कैमरे में हुआ कैद

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर