CBI Investigation Against Satyendar Jain : गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की अनुमति दे दी है। जैन पर “प्रोटेक्शन मनी” की आड़ में ठग सुकेश चन्द्रशेखर से ₹10 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है।
सत्येन्द्र जैन और संदीप गोयल पर आरोप
बता दें कि तिहाड़ जेल के पूर्व DCP संदीप गोयल एवं सत्येन्द्र जैन पर तिहाड़ जेल के कैदियों से पैसे वसूलने का रैकेट चलाने और दिल्ली की विभिन्न जेलों में हाई-प्रोफाइल कैदियों से “संरक्षण धन” इकट्ठा करने का आरोप लगा है। इसके अतिरिक्त, सुकेश चन्द्रशेखर ने आरोप लगाया था कि सत्येन्द्र जैन, संदीप गोयल ने तिहाड़ जेल के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर 2019 और 2022 के बीच ₹12.50 करोड़ की उगाही की।
ये भी देखें : Arvind Kejriwal Phone Big Reveal :केजरीवाल के फोन में छिपा राज, पासवर्ड देने पर उछल पड़े!AAP
उपराज्यपाल से शिकायत दर्ज
CBI Investigation Against Satyendar Jain : इन आरोपों के जवाब में ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल से शिकायत भी दर्ज कराई थी। आरोप है कि सत्येन्द्र जैन और तिहाड़ जेल के अन्य अधिकारियों ने भुगतान के बदले कैदियों को विभिन्न विशेषाधिकार प्रदान करने के लिए अपने सरकारी पदों का दुरुपयोग किया।
उपराज्यपाल से सीबीआई जांच की सिफारिश
राजधानी के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से सत्येन्द्र जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय से सीबीआई जांच के लिए गुजारिश की गई थी।
बता दें कि फरवरी में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से गृह मंत्रालय से सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। इससे पहले सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में हाई-प्रोफाइल जबरन वसूली रैकेट चलाने में सत्येंद्र जैन की संलिप्तता के बारे में सूचित किया था। यह पता चला कि जैन ने 2018 और 2021 के बीच सीधे या अपने सहयोगियों के माध्यम से “संरक्षण धन” के रूप में चंद्रशेखर से ₹10 करोड़ की मांग की थी।
सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी एवं समर्पण
CBI Investigation Against Satyendar Jain : मई 2022 में सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था। वही सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका इस साल मार्च में खारिज कर दी थी साथ ही उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। तब से वह तिहाड़ जेल में हैं। इससे पहले 26 मई 2023 को जेल के बाथरूम में गिरने के बाद उन्हें अंतरिम मेडिकल जमानत दी गई थी। जमानत के समय उनकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ।


