ED की छापेमारी पर राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि, “लगता है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बौखला गई है। वही राजस्थान को लेकर परेशान है कि वे बुरी तरह से हारने वाले हैं। कोई 12 साल पुराना मामला है जिसको लेकर छापा डाला जा रहा है। इसका मतलब ये होता है कि वे हमें भटकाना चाह रहे हैं। यह तो बस उनकी बौखलाहट है, कुछ और नहीं है।
ये भी पढ़े :-Rahul Gandhi on Atiq Ahmed: राहुल गाँधी ने अतीक अहमद की हत्या पर कर दिया बड़ा खुलासा ! | Congress |
डोटासरा एवं उनके परिजनों पर लिया एक्शन
राजस्थान में ईडी की टीम कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर पहुंची है। आपको बता दें कि राजस्थान पेपर लीक मामले की वजह से पीसीसी चीफ के घर पर ये कार्रवाई की जा रहा है। ऐसे में दिल्ली एवं राजस्थान की ईडी टीम गोविंद सिंह डोटासरा एवं उनके परिजनों पर एक्शन ले रही है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने महुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला के सात ठिकानों एवं निर्दलीय विधायक पर भी छापा मारा है। सूत्रों का कहना है कि पेपर लीक केस से ये मामला भी जुड़ा हो सकता है।
जयपुर आवास समेत निजी निवास पर पहुंची थी ED
गोविंद सिंह डोटासरा एवं उनके रिश्तेदारों के घर भी ईडी की टीम पहुंच गई है। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार आरपीएससी पेपर लीक मामले में पीसीसी चीफ के घर छापा मारा है। केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी जयपुर एवं दिल्ली की ईडी की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि डोटासरा के जयपुर आवास समेत सीकर में उनके निजी निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है।