Dehradun Flash Flood Update: देहरादून में बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर को जैसे तहस-नहस कर दिया हो। कई इलाकों में ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। बारिश के चलते दर्जनों मकान, दुकान और होटल मलबे में तबाह हो गए। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 से ज्यादा लोग लापता हैं।
ये तबाही सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को शुरू हुई, जब अचानक बादल फटने जैसी स्थिति बन गई। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर आ गईं और कई लोगों को अपने साथ बहा ले गईं।
62 सड़कें बंद
सहस्त्रधारा, जो आम तौर पर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल माना जाता है, वहां इस बार बादल फटा और कई संपत्तियां तबाह हो गईं। लोगों के घर, दुकान और होटल पानी और मलबे में बदल गए। कई पुल और सड़कें भी टूट गईं, 62 सड़कें बंद हैं और 11 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मोठ नदी में दो पुराने शव भी मिले हैं, जिन्हें गिनती में नहीं जोड़ा गया है। प्रशासन ने अब तक 17 मौतों, 3 घायलों और 13 लापता लोगों की आधिकारिक पुष्टि की है।
सबसे डरावनी खबर देहरादून के पास एक इलाके से आई, जहां खनन कार्य में लगे 15 मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत बह गए। शाम तक 8 शव मिल चुके थे और 3 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है।
मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून से मसूरी जाने वाला रोड पूरी तरह टूट चुका है, जिससे लोगों को सफर में भारी दिक्कतें हो रही हैं।
लोगों से अपील
अगर आप देहरादून या आसपास के इलाकों में हैं, तो कृपया सुरक्षित जगह पर रहें। बारिश रुकने तक बाहर निकलने से बचें और प्रशासन की सलाह मानें।
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने शुरू किया नया सियासी सफर, बनाई अपनी पार्टी
ये भी देखें: Boycott IND Vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या कहा