Delhi News : दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के शासनकाल में हुए एक बड़े घोटाले को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला सरकारी स्कूलों में 12,748 कक्षाओं के निर्माण में कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये के गबन से जुड़ा है।
CVC की रिपोर्ट से शुरू हुई जांच
यह जांच वर्ष 2020 में उस समय शुरू हुई थी जब केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने अपनी रिपोर्ट में कक्षाओं के निर्माण में स्पष्ट अनियमितताएं पाए जाने की बात कही थी। बाद में दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने वर्ष 2022 में एक विस्तृत रिपोर्ट दिल्ली के मुख्य सचिव को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की कई परतें उजागर हुई थीं।
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17A के अंतर्गत औपचारिक जांच की अनुमति देने के बाद अब ACB ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
अनुचित टेंडर और लागत में भारी बढ़ोतरी
CVC की रिपोर्ट में बताया गया कि निर्माण कार्यों के लिए कुल 860.63 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए थे। लेकिन बाद में समृद्ध डिज़ाइन और विशेषताओं के नाम पर लागत में 17 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई। यह वृद्धि कुल 326.25 करोड़ रुपये की रही, जिसमें 205.45 करोड़ रुपये सिर्फ डिज़ाइन बदलावों के कारण बढ़ाए गए।
सबसे गंभीर बात यह है कि इन बदलावों के बावजूद कोई नया टेंडर नहीं निकाला गया, जो सीधे-सीधे सरकारी दिशानिर्देशों और पारदर्शिता की भावना का उल्लंघन है।
बिना निविदा के हुआ करोड़ों का कार्य
जांच में यह भी सामने आया है कि पांच स्कूलों में 42.5 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य बिना किसी उचित निविदा प्रक्रिया के, पुराने ठेकों के आधार पर कराए गए। आरोप यह भी है कि इन कार्यों की लागत में बढ़ोतरी एक परामर्शदाता और वास्तुविद के सुझाव पर की गई, जिन्हें बिना निर्धारित प्रक्रिया के नियुक्त किया गया था।
भाजपा ने साधा निशाना
इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा,“AAP सरकार ने शिक्षा के नाम पर वोट बटोरे, लेकिन असल में स्कूलों के निर्माण को घोटाले का जरिया बना लिया। आज का दिन AAP के भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक मोड़ साबित होगा।”
ये भी देखें : Akhilesh Yadav On Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने दिया समर्थन!


