राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi AQI: दिल्ली की हवा फिर बेहद खराब, धुंध और कोहरे से लोग परेशान, एक्यूआई 400 के पार

by | Dec 28, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली में रविवार को भी हवा की हालत बहुत खराब बनी रही। इससे पहले शनिवार को भी एयर क्वालिटी बेहद खराब दर्ज की गई थी। रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में धुंध और कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे सड़कों पर देखने में काफी दिक्कत हुई।

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के मुताबिक, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया, जो बेहद खराब स्थिति मानी जाती है। खास तौर पर आनंद विहार इलाके में जहरीली धुंध साफ नजर आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, यहां एक्यूआई 445 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

इसके अलावा चांदनी चौक में एक्यूआई 415, द्वारका में 404, विवेक विहार में 428 और आईटीओ इलाके में 403 दर्ज किया गया। वहीं आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में हवा थोड़ी बेहतर रही, लेकिन वहां भी एक्यूआई 321 रहा, जो अब भी खराब श्रेणी में आता है।

अगर हवा साफ हो तो एक्यूआई 0 से 50 के बीच होता है। 51 से 100 के बीच होने पर हवा को ठीक-ठाक माना जाता है। 101 से 200 का मतलब मध्यम स्तर का प्रदूषण होता है। जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच पहुंचता है तो हवा खराब मानी जाती है। 301 से 400 के बीच की स्थिति बेहद खराब होती है, जबकि 401 से 500 के बीच पहुंचने पर हवा गंभीर रूप से जहरीली हो जाती है।

ऐसी हवा से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों के लिए यह स्थिति बहुत खतरनाक हो सकती है। डॉक्टरों की सलाह है कि लोग बाहर निकलने से बचें और सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee on Dhruv Rathi: देवोलीना ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर साधा निशाना

ये भी देखें: Hardik Pandya की जिंदगी में नई एंट्री! कौन हैं Mahika Sharma?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर