Delhi Assembly Election 2025 : आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (21 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र पार्ट टू पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने इस संकल्प पत्र को दिल्ली और देश के लिए खतरनाक करार देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा “बीजेपी ने अब तक दो संकल्प पत्र जारी किए हैं, और दोनों ही दिल्ली और देश के लिए बेहद खतरनाक हैं। मुझे खुशी है कि इन्होंने ईमानदारी से अपनी असली नीयत और मंशा को स्वीकार किया।”
मोहल्ला क्लिनिक बंद करने की धमकी
केजरीवाल ने बीजेपी के पहले संकल्प पत्र का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने यह कहा था कि अगर उनकी सरकार दिल्ली में बनती है तो मोहल्ला क्लिनिक को बंद कर दिया जाएगा। केजरीवाल का कहना था, “ये लोग चाहते ही नहीं कि दिल्ली के लोगों को मुफ्त इलाज मिले। अगर कोई बीजेपी का संकल्प पत्र पढ़ेगा तो उसका खून खौल उठेगा।”
‘फ्री की शिक्षा भी बंद कर देंगे’
आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार दिल्ली में मुफ्त की शिक्षा को भी बंद कर देगी। उन्होंने कहा “हम बार-बार कह रहे हैं कि बीजेपी की सरकार आई तो दिल्ली में जो मुफ्त सेवाएं चल रही हैं, उन्हें ये सबसे पहले बंद कर देंगे। आज के संकल्प पत्र में ये कह रहे हैं कि दिल्ली में मुफ्त शिक्षा को भी बंद कर दिया जाएगा।” केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा “ये खतरनाक पार्टी है, इनको गलती से भी वोट मत देना। अगर इनकी सरकार बनी तो आपके घर का बजट इस हद तक गड़बड़ाएगा कि आप उसे संतुलित नहीं कर पाएंगे।”
’18 लाख बच्चे होंगे मुफ्त शिक्षा से वंचित’
केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी के (Delhi Assembly Election) संकल्प पत्र पार्ट टू में यह साफ लिखा गया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सिर्फ जरूरतमंद छात्रों को ही मुफ्त शिक्षा मिलेगी, जबकि बाकी बच्चों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। उनका कहना था “यह स्पष्ट है कि अब दिल्ली के लोग नेताओं के घरों के चक्कर काटेंगे।”
उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कुल 18 लाख बच्चे मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिन्हें अब इस सुविधा से वंचित किया जाएगा।
ये भी देखें : Italy की महिलाओं ने CM Yogi को सुनाया ‘शिव तांडव’, गदगद हुए मुख्यमंत्री