Delhi Assembly Session Update : दिल्ली विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यह विवाद बीजेपी विधायक कुलवंत राणा द्वारा अपने इलाके की सड़क की समस्या को सदन के सामने उठाए जाने के दौरान हुआ। कुलवंत राणा ने अपने क्षेत्र में सड़क की स्थिति और उसमें हो रही अनियमितताओं को लेकर सदन से जांच कराने की मांग की।
इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने राणा की बातों में दखल देते हुए आपत्ति जताई, जिससे बीजेपी विधायक कुलवंत राणा भड़क गए। राणा के गुस्से में आने के बाद, संजीव झा ने उन्हें शांत करते हुए कहा, “धमकाओ नहीं।” इसके बाद दोनों के बीच शब्दों की जंग शुरू हो गई, जिससे सदन का माहौल गरमा गया।
स्थिति को बिगड़ते देख, विधानसभा (Delhi Assembly Session) के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को अपनी चेयर से खड़ा होना पड़ा और दोनों विधायकों से शांत रहने की अपील की। उनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और सदन की कार्यवाही फिर से सामान्य रूप से आगे बढ़ी।
ये भी देखें : Amanatullah Khan का BJP पर निशाना, ‘हम बीजेपी को वादा पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे’


