राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi BS6 Vehicles: प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा का बड़ा एक्शन, अब सिर्फ BS-6 गाड़ियों को मिलेगी एंट्री और किन गाड़ियों को मिलेगी छूट?

by | Oct 28, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Delhi BS6 Vehicles: दिल्ली में हर साल सर्दियों के मौसम के साथ बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब 1 नवंबर 2025 से दिल्ली की सीमाओं में सिर्फ BS-6 मानक वाली कमर्शियल गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी।

दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि BS-4 और BS-5 समेत पुराने मानक की सभी वाणिज्यिक गाड़ियों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यानी अगर आपकी गाड़ी BS-6 नहीं है, तो वह 1 नवंबर के बाद दिल्ली में नहीं चल सकेगी।

यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के बाद लिया गया है, ताकि राजधानी की हवा को थोड़ा स्वच्छ बनाया जा सके।

BS-6 (भारत स्टेज-6) इंजन तकनीक पुराने इंजनों की तुलना में बहुत कम प्रदूषण फैलाती है। इससे निकलने वाला धुआं, PM (पार्टिकुलेट मैटर) और NOx (नाइट्रोजन ऑक्साइड) जैसी हानिकारक गैसें काफी कम होती हैं। सरल शब्दों में कहें, तो BS-6 इंजन वाले वाहन “क्लीन” यानी कम धुआं छोड़ते हैं और हवा को कम गंदा करते हैं।

दिल्ली में हर साल अक्टूबर से फरवरी तक हवा बेहद खराब हो जाती है। पराली जलाने, गाड़ियों के धुएं और ठंडी हवा में प्रदूषकों के फंस जाने से हालात और बिगड़ जाते हैं। इसलिए सरकार ने इस बार पहले से सख्ती करने का फैसला लिया है ताकि हालात काबू में रहें।

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, कुछ वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है —

  • BS-IV डीजल गाड़ियां (31 अक्टूबर 2026 तक)
  • BS-VI डीजल गाड़ियां
  • CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहन
  • दिल्ली में रजिस्टर्ड कमर्शियल मालवाहक गाड़ियां

सरकार ने यह भी कहा है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल

ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर