Delhi Election News : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान में अब चंद दिन ही बचे है। वहीं राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जोरो पर है, राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर कीचड़ उड़ाने से नहीं झिझक रही है।
भाजपा अपनी तरफ से कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती, इसलिए अब दिल्ली के चुनावी अखाड़े में दिल्ली वालों का दिल जीतने के लिए बाबा (सीएम योगी) खुद आए है। गुरुवार 23 जनवरी को उन्होंने पहली बार जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को समर्थन देने की अपील की है। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल योगी आदित्यनाथ के निशाने पर थे।
केजरीवाल ने योगी के हमलों पर किया पलटवार
बता दें कि केजरीवाल ने योगी के हमलों का पलटवार किया। हरिनगर की जनसभा में उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी दिल्ली आए हुए है, आज मैं उनसे ये पूछना चाहता हूं कि हमारी जनता कहती है कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। आप बताए यूपी में तो डबल इंजन की सरकार है, तो वहां पर कितने घंटे बिजली आती है, उत्तर प्रदेश में तो 10-10 घंटे के पावर कट लगते है।
आगे उन्होंने कहा कि यूपी में तो 400 यूनिट के खर्च पर 4000 रुपए का बिल आ जाता है और यहां दिल्ली में 0 आता है, बताएं आता है कि नहीं?
जानें सीएम योगी ने क्या कहा?
महाकुंभ का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें पूज्य संतों का आशीर्वाद मिल रहा है। अरविंद केजरीवाल को इस बात का जवाब देना चाहिए कि अगर गंगा में मैं और मेरा मंत्रीमंडल स्नान कर सकता हैं, तो AAP के लोग क्या यमुना में स्नान कर सकते हैं?
आगे उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय की राजधानी (Delhi Election) है, अगर हम NDMC इलाके को छोड़ दें तो पूरी दिल्ली का क्या हाल हो रखा है।
ये भी देखें : Akhilesh Yadav on CM Yogi: अखिलेश यादव ने साधा विपक्ष पर निशाना | Dainik Hint |