राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi Metro Fare Hike: अगर मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए, DMRC ने लागू की नई दरें, जानिए कितना लगेगा अब किराया

by | Aug 25, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi Metro Fare Hike: अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो किराए में बढ़ोतरी की है। यह नई दरें 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से लागू हो गई हैं।

DMRC ने कहा है कि यह बढ़ोतरी बहुत कम है और सिर्फ 1 रुपये से 4 रुपये तक की ही बढ़ोतरी की गई है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी अधिकतम 5 रुपये तक की गई है।

DMRC ने बताया कि यह किराया अब दूरी के हिसाब से तय किया गया है, ताकि सबके लिए यह आसान और संतुलित रहे।

दूरीपुराना किरायानया किराया
0-2 किमी1011
2-5 किमी2021
5-12 किमी3032
12-21 किमी4043
21-32 किमी5054
32+ किमी6064
दूरीनया किराया
0-2 किमी11
2-5 किमी11
5-12 किमी21
12-21 किमी32
21-32 किमी43
32+ किमी54

इस रूट पर किराए में 1 से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है और नई दरें यहां भी लागू कर दी गई हैं।

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस बढ़ोतरी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूछा कि दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों ने मेट्रो बोर्ड में इसका विरोध क्यों नहीं किया। उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और जवाब मांगा कि किराया कैसे बढ़ा दिया गया।

DMRC ने कहा कि यह बढ़ोतरी बहुत छोटी है और लंबे समय बाद की गई है, ताकि मेट्रो की सेवाएं बेहतर बनी रहें।

बढ़ाए गए किराए की वजह से रोजाना सफर करने वालों के बजट पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा। इसलिए अगर आप मेट्रो स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कुछ छूट मिल सकती है, इसलिए कैश की बजाय कार्ड से यात्रा करना बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें :- Delhi News: संसद भवन की सुरक्षा में फिर सेंध! दीवार फांदकर गरुड़ द्वार तक पहुंचा अज्ञात व्यक्ति, क्या इसके पीछे छिपी है कोई बड़ी साजिश ?

ये भी देखें :- PM Modi Bihar Visit: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, बगल में सीएम नीतीश कुमार, खूब होती रही गुफ्तगू

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर