राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi Traffic Advisory : दिल्ली में जाम को लेकर पुलिस ने जारी की विशेष एडवाइजरी, किन इलाकों हो सकती है में ट्रैफिक की समस्या?

by | Apr 30, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi Traffic Advisory : अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में शादियां आयोजित की जा रही हैं। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भारी ट्रैफिक दबाव की आशंका को लेकर एक विशेष सलाह (एडवाइजरी) जारी की है। अधिकारियों ने बताया है कि जिन क्षेत्रों में बैंक्वेट हॉल और मैरिज वेन्यू अधिक हैं, वहां शाम से देर रात तक सड़कों पर जाम की स्थिति बन सकती है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नरेला, बवाना, पश्चिम विहार, एसपी मार्ग, डाबड़ी मोड़, मायापुरी, आनंद विहार, विवेक विहार, मयूर विहार, शालीमार बाग, अशोक विहार, पीतमपुरा, करोल बाग, द्वारका, नजफगढ़, एनएच-8, जीटी करनाल रोड और पुष्पांजली रोड जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में विवाह समारोह आयोजित हो रहे हैं। इन इलाकों में बारातों और मेहमानों के कारण भारी भीड़ व ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन रूटों से बचें और यात्रा से पहले अपनी योजना तय करें।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों पर शाम से लेकर रात तक सामान्य से अधिक ट्रैफिक रहेगा। शादी समारोहों के चलते वाहन ज्यादा संख्या में इन क्षेत्रों में पहुंचेंगे, जिससे ट्रैफिक बाधित हो सकता है। इस चुनौती से निपटने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि महत्वपूर्ण कार्यों के लिए समय से पहले निकलें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। साथ ही, शादी वाले इलाकों के पास अनावश्यक रूप से निजी वाहन लेकर जाने से बचने की भी सलाह दी गई है।

शादी के सीजन में दिल्ली के बैंक्वेट हॉल, होटल और गार्डन जैसे स्थानों पर भीड़ सामान्य बात है। लेकिन अक्षय तृतीया जैसे शुभ दिन पर जब एक ही दिन में सैकड़ों शादियां होती हैं, तो ट्रैफिक समस्या और भी गंभीर हो जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि लोग ट्रैफिक अलर्ट को ध्यान में रखते हुए समय और मार्ग की योजना पहले से बना लें।

ये भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack News : इस शख्स ने पहलगाम हमले के बाद दिखाया पाकिस्तान प्रेम, नाम सुन रह जाएंगे दंग, जानें पूरी डिटेल

ये भी देखें : Akhilesh Yadav On Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने दिया समर्थन!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर