राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Earthquake News: सुबह-सुबह दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके! जानिए कितनी थी भूकंप की तीव्रता और कहां था केंद्र

by | Jul 10, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Earthquake News: आज सुबह (10 जुलाई 2025) दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोग डरकर घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। कई जगहों पर हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था। भूकंप सुबह 9:04 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताई गई है।

  • हरियाणा के झज्जर और सोनीपत
  • दिल्ली और आसपास का इलाका
  • उत्तर प्रदेश के मेरठ और हापुड़

इन जगहों पर लोगों ने बताया कि धरती कुछ सेकंड के लिए हिलती हुई महसूस हुई। कुछ लोगों ने कहा कि झटके इतने तेज थे कि फर्नीचर भी हिलने लगा।

दिल्ली-NCR भूकंप के लिहाज से संवेदनशील

दिल्ली एक संवेदनशील भूकंप क्षेत्र (Seismic Zone-IV) में आता है। इसका मतलब है कि यहां भूकंप आने की संभावना ज्यादा रहती है। अक्सर यहां हल्के से मध्यम तीव्रता के झटके आते रहते हैं। हालांकि, इस बार भूकंप का केंद्र दिल्ली के नजदीक था, इसलिए झटके ज्यादा महसूस किए गए।

भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने डर और चिंता जाहिर की। कई लोग मीम्स और मजेदार पोस्ट के जरिए अपनी घबराहट को कम करते नजर आए। कुछ ने लिखा कि वह ऑफिस की मीटिंग छोड़कर सीढ़ियों से बाहर दौड़ पड़े, तो कुछ ने इसे “नेचर का अलार्म” बताया।

फिलहाल कहीं से किसी बड़े नुकसान या जनहानि की कोई खबर नहीं है। प्रशासन की ओर से हालात पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi Water Logging Issue: बारिश होने पर उमस से राहत, कई इलाकों में जलभराव से बिगड़े हालात, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ये भी देखें : Prayagraj में पुलिस ने चन्द्रशेखर को कौशांबी जाने से रोका, तो क्या कह गए सांसद!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर