Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी से मंगलवार को गिरफ्तार किए गए फर्जी रॉ अधिकारी सुनीत कुमार के बारे में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। एसटीएफ की जांच में पता चला है कि पिछले एक साल में उसने दुबई, मलेशिया और श्रीलंका की यात्राएं की थीं। उसके बैंक खातों से करोड़ों रुपये का लेन-देन भी सामने आया है।
नोएडा एसटीएफ ने उसके दो बैंक खातों में जमा 81 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक सुनीत के नाम, या अलग-अलग नामों पर 10 बैंक खाते खुलवाए गए थे, जिनमें से सिर्फ एक खाते में ही पिछले एक साल में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन हुआ।
कई कंपनियां भी निकलीं फर्जी गतिविधियों का हिस्सा
जांच में यह भी सामने आया है कि सुनीत ने दिल्ली और नोएडा के पते पर तीन कंपनियाँ रजिस्टर करवाई थीं—
• हप्पू मेंटल हेल्थ सर्विस
• फेस्टम 24 टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
• लोकली टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
इन कंपनियों में वह और उसकी मौसी की बहन डायरेक्टर हैं। उसका प्लान था कि किसी कंपनी का IPO शेयर बाजार में लॉन्च कर वो निवेशकों से ठगी कर सके। इन कंपनियों और फर्जी कागज़ों की भी जांच जारी है।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ा शक, दो महीने से थी निगरानी
एसटीएफ का कहना है कि उन्हें दो महीने पहले ही उसके बारे में जानकारी मिली थी। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद जांच और कड़ी की गई। जब उसके संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की पुष्टि हुई, तो उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि वह चार महीनों से ग्रेटर नोएडा में रह रहा था।
दबिश के दौरान रॉ अधिकारी बनकर रौब झाड़ने लगा
जब एसटीएफ की टीम उसके फ्लैट में पहुंची, तो सुनीत, उसकी मां और बहन टीम पर ऊंची आवाज में झल्लाने लगे। सुनीत ने रॉ का बड़ा अधिकारी बनकर टीम पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया। वह बोला तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे घर घुसने की? तुमने मेरा पायदान गंदा कर दिया!
उसने टीम को फर्जी रॉ आईडी भी दिखाने की कोशिश की। बाद में जब असली रॉ अधिकारियों को बुलाकर जांच कराई गई, तो उसका झूठ सामने आ गया और उसके तेवर तुरंत ढीले पड़ गए।
कौन है सुनीत कुमार?
• उम्र – 37 साल
• पिता – ब्रज नंदन शाह
• मूल निवासी – अजोई, थाना भगवानपुर, जिला वैशाली (बिहार)
• पढ़ाई – क्लीनिकल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट
वह लगातार अपनी फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर लोगों को प्रभावित करने और बड़े स्तर की ठगी की तैयारी में था।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!


