Gwalior News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए। शनिवार रात करीब 11 बजे डॉ. यादव ग्वालियर के सर्राफा बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की आरती और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। साथ ही उन्होंने रथ यात्रा के मार्ग को सोने की झाड़ू से साफ किया। इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भगवान जगन्नाथ के रथ को आगे खींचा।
जगन्नाथ रथ यात्रा ने पूरे ग्वालियर को किया एक – सीएम डॉ. मोहन यादव
इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर में भक्ति की अपार भीड़ उमड़ी। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ने पूरे ग्वालियर शहर को एक कर दिया है और इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति, भगवान राम और भगवान कृष्ण के संदेशों को दुनिया भर में फैलाने के लिए इस्कॉन की भी प्रशंसा की।
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में शनिवार को ग्वालियर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद भरत सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
शोभायात्रा में क्षेत्रीय सचिव समेत अन्य गणमान्य लोग भी हुए शामिल
इस्कॉन के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी, मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय सचिव महामना प्रभु, क्षेत्रीय सचिव प्राणेश्वर प्रभु सहित अन्य गणमान्य लोग भी शोभायात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस बात पर जोर दिया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ने पूरे ग्वालियर शहर को एक साथ लाकर भक्ति की भावना का संचार किया है।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर की रथ यात्रा में ओडिशा की प्रसिद्ध रथ यात्रा जैसी ही भावना देखने को मिली। डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ग्वालियर और पूरे प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी।