खबर

जल्दी कीजिए कही मौका हाथ से निकल न जाए, अमेज़न में शुरू हो रही है फेस्टिवल सेल

by | Oct 6, 2023 | बड़ी खबर

फेस्टिवल यानि सेल, फेस्टिवल सीजन आते ही सेल की भी शुरुआत हो जाती है। कस्टमर्स को इस सेल का हर साल बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ताकि वह अपनी पसंद के समान कम दामों में खरीद सके। अमेज़न (Amazon) पर सेल के समय सबसे कम कीमत पर टीवी, मोबाइल, और अन्य गैजेट्स को खरीदने का बेहतरीन ऑफर मिलता है। आपको बता दें कि 8 अक्टूबर से अमेज़न में सेल की शुरुआत की जाएगी। वही अमेज़न प्राइम मेम्बर्स के लिए यह 7 अक्टूबर से ये डील स्टार्ट हो जाएगी।

किस ब्रांड पर कितना ऑफर

आइए आपको बता दें कि Amazon में किस प्रोडक्ट पर कौन से ऑफर्स अवेलबल है। 10 परसेंट का एसबीआई कार्ड से पेमेंट करने वाले कस्टमर्स को तुरत डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्ट वॉच और लैपटॉप पर 75 परसेंट का डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। वही एक्सेसरीज और स्मार्ट फ़ोन खरीदने पर 40 परसेंट की छूट है।

किन ब्रांड्स पर मिल सकती है भरी छूट

Amazon Great Indian फेस्टिवल सेल पर में कई बड़े-बड़े ब्रांड्स शानदार ऑफर्स पर मिलेंगे। जिसमे Sony, Samsung, boAt, Asus, Apple, Lenovo, Realme, OnePlus जैसे अच्छे ब्रांड्स पर भरी ऑफर्स और छूट मिलेगी।

यह भी पढ़े :-दिवाली के बाद 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के, जानें क्या है EC का प्लान

इन ब्रांड्स पर भी भारी छूट मिलने की उम्मीद

साथ ही बता दें कि Nokia G42 5G, Samsung Galaxy S23, Redmi 12 5G, Samsung Galaxy M34 5G और Lava Agni 2 5G में बेहतरीन डिस्काउंट के साथ कस्टमर्स को ये ब्रांड्स मिलने की उम्मीद। बही इन फ़ोन पर पहले से ही बुकिंग की शुआत हो चुकी है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर