राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

IndiGo Flight Bomb Threat : इंडिगो की फ्लाइट में मची अफरा-तफरी, यात्रियों ने लगाई इमरजेंसी गेट से छलांग, जानिए पूरा मामला

by | May 28, 2024 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

IndiGo Flight Bomb Threat : मंगलवार को दिल्ली से वाराणसी जा रही एक इंडिगो फ्लाइट में बम विस्फोट हुआ। सभी यात्रियों को सावधानीपूर्वक निकाल लिया गया और जांच के लिए विमान को आइसोलेशन बे में भेज दिया गया। एक हवाईअड्डा अधिकारी ने बताया कि मौके पर एक विमानन सुरक्षा दल और एक बम निरोधक दस्ता मौजूद है।

दिल्ली से वाराणसी जा रही एक इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप मच गया। जांच के लिए विमान को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया। एक हवाईअड्डा अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विमानन सुरक्षा और बम निरोधक दल फिलहाल मौके पर हैं।

ये भी देखें : Delhi Baby Care Centre : आग में झुलसे बेबी केयर सेंटर का सच आया सामने, सुन कर रह जाएंगे दंग | Delhi

  • क्या हुआ: मंगलवार, 28 मई, 2024 को दिल्ली से वाराणसी जाने वाली एक इंडीगो फ्लाइट (6E2211) को बम की धमकी मिली।
  • धमकी कैसे मिली: विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर “बम” शब्द लिखा था।
  • एहतियात के तौर पर सभी यात्रियों को आपातकालीन गेट से बाहर निकाला गया।
  • जांच के लिए विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया।
  • विमानन सुरक्षा और बम निरोधक दल मौके पर पहुंचे।
  • जांच में कोई बम नहीं मिला।
  • सभी यात्री सुरक्षित हैं।
  • फ्लाइट की जांच जारी है।
  • टिशू पेपर पर ‘बम’ लिखा था

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को इंडिगो की वाराणसी से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (6E2211) के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर “बम” शब्द लिखा था, लेकिन यह सिर्फ अफवाह थी।

ये भी पढ़ें :  Lok Sabha Election 2024 : सपा नेता नारद राय ने की अमित शाह से मुलाकात, बोले अखिलेश मेरा नाम भूल गए, नारद राय ने छोड़ी सपा

दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि मंगलवार तड़के 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली। त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) मौके पर पहुंचा और मामले को सुलझाया। सभी यात्रियों को आपातकालीन गेट से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, फ्लाइट की जांच की जा रही है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर