खबर

Israel Hamas War: सऊदी खुफिया प्रमुख प्रिंस का बड़ा आरोप, इजरायल हमास को पहुंचाता है कतर करेंसी

by | Oct 20, 2023 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, विदेश

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में सऊदी अरब के खुफिया प्रमुख प्रिंस तुर्की अल-फैसल ने बड़ा दावा किया है कि इजरायल गाजा पट्टी को नियंत्रित करने वाले फलीस्तीनी चरमपंथी समहू को कतर की करेंसी देता है। सऊदी अरब के खुफिया प्रमुख का आरोप इसलिए भी हैरान कर रहा है क्योकि कुछ दिन पहले 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर इतना भयानक हमला किया था। जिस हमले से दोनों तरफ के हजारों लोगों की संख्या में मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े :-Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS: रैपिडएक्स मेट्रो का PM मोदी ने किया उद्घाटन, कितने स्‍टेशन एवं टिकट महंगा या सस्ता, जानिए पूरी डिटेल

आपको बता दें कि इजरायल के खिलाफ अल-फैसल का आरोप रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के कुछ दिनों पश्चात आया है। इससे पहले रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताय गया है कि गाजा में फिलिस्तीन के परिजनों को कतर की वित्तीय मदद इजरायल से होकर जाती है। इलेक्ट्रॉनिक रूप से धनराशि को कतर से इजरायल तक स्थानांतरित किया जाता है। जिसके पश्चात इजरायली एवं संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के अधिकारी इस धनराशि को सीमा पार गाजा पट्टी तक ले कर जाते हैं। हालांकि
इसके पीछे मकसद किसी को नहीं पता है।

ये भी पढ़े :-Azam Khan की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी-बेटे समेत सभी को 7 साल की सज़ा!

अल-फैसल इजरायल और हमास पर भड़के

इजरायल और हमास दोनों की निंदा करते हुए सऊदी खुफिया प्रमुख ने जारी संघर्ष के लिए उनका कहना है कि इस मामले में कोई भी नायक नहीं हैं सब पीड़ित ही है। उनका कहना है कि नागरिकों के खिलाफ उनके कर्मों की वजह से इजरायल और हमास की निंदा होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फलस्तीनियों को इजरायल के सैन्य कब्जे का विरोध करना उनका अधिकार है।

पश्चिमी देशों पर भी साधा निशाना

हमास द्वारा मारे गए इजरायलियों से हमदर्दी रखने और उनके लिए आंसू बहाने वाले पश्चिमी देशों की भी प्रिंस तुर्की अल-फैसल ने निंदा की है। वही उन्होंने पश्चिमी देशों पर निशाना साधा। उनका कहना है कि इजरायली सेना द्वारा हमले में मारे गए फलस्तीनियों पर न कोई हमदर्दी दिखा रहा है और न ही आंसू बहा रहा है, ये बहुत दुख की बात है। ब्रिटेन और अमेरिका राज्य के शीर्ष राजनयिक के रूप में काम कर चुके है। प्रिंस तुर्की का कहना है कि सैन्य रूप से कब्जे वाले सभी लोगों को अपने कब्जे के खिलाफ विरोध करने का अधिकार है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर