राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Jammu Kashmir News: बांदीपोरा में एलओसी पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मारे गए दो आतंकी, 1 सैनिक शहीद

by | Aug 28, 2025 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Jammu Kashmir News: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पास गुरेज़ सेक्टर के नौशेरा इलाके में गुरुवार सुबह सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस को पहले से ही इस घुसपैठ की सूचना मिल गई थी। इसके बाद सेना और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही जवानों को संदिग्ध गतिविधि नजर आई, उन्होंने आतंकियों को ललकारा। जवाब में आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकी मारे गए। फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है।

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान को “ऑपरेशन नौशेरा नार IV” नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि सैनिकों की सतर्कता और तुरंत जवाबी कार्रवाई से यह घुसपैठ रोकी जा सकी।

इससे पहले 25 अगस्त को भी उत्तरी कश्मीर के बारामुला ज़िले के उड़ी सेक्टर में भी इसी तरह की एक कोशिश नाकाम की गई थी। एलओसी के पास टोरना इलाके में जवानों ने कुछ संदिग्ध हलचल देखी और तुरंत कार्रवाई की। फायरिंग के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

13 अगस्त को उड़ी सेक्टर के चुरुंडा इलाके में पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने भारतीय सेना की एक पोस्ट पर हमला किया था। इस हमले में भारतीय सेना के एक जवान हवलदार अंकित शहीद हो गए थे। यह हमला एलओसी के बहुत पास हुआ था। सेना ने हालांकि इस BAT हमले की पुष्टि नहीं की थी।

सेना ने यह भी बताया कि कुपवाड़ा ज़िले में ऑपरेशन के दौरान एक और सैनिक हवलदार इकबाल अली शहीद हो गए। चिनार कोर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका साहस और बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। सेना ने उनके परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा भी जताया।

ये भी पढ़ें: Nikki Bhati Case News: आखिर अस्पताल में निक्की के ससुराल वालों ने क्यों कही ये बात, निक्की भाटी केस में हुआ नया खुलासा

ये भी देखें: Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर