राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

LJPR Candidate List 2025: चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) ने जारी की पहली लिस्ट, 14 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

by | Oct 15, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

LJPR Candidate List 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में शामिल दलों की तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी और जेडीयू के बाद अब चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी बुधवार (15 अक्टूबर) को अपने पहले 14 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

एलजेपी (आर) की इस पहली लिस्ट में कई पुराने और नए चेहरों को मौका दिया गया है। गोविंदगंज से राजू तिवारी और सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह को पार्टी ने मैदान में उतारा है।

बाकी उम्मीदवारों की लिस्ट इस तरह है:

विधानसभा सीटउम्मीदवार का नाम
दरौलीविष्णु देव पासवान
गरखासीमांत मृणाल
साहेबपुर कमालसुरेंद्र कुमार
बखरीसंजय कुमार
परबत्ताबाबुलाल शौर्य
नाथनगरमिथुन कुमार
पालीगंजसुनील कुमार
ब्रह्मपुरहुलास पांडे
डेहरीराजीव रंजन सिंह
बलरामपुरसंगीता देवी
मखदुमपुररानी कुमारी
ओबराप्रकाश चंद्र

एलजेपी (रामविलास) ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए अपने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि “हमें पूरा भरोसा है कि हमारे सभी उम्मीदवार ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विज़न को लेकर जनता के बीच जाएंगे और डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की एक और बड़ी जीत सुनिश्चित करेंगे।”

चिराग पासवान खुद भी एनडीए में एक सक्रिय नेता के रूप में देखे जा रहे हैं, और इस बार उन्हें पार्टी के टिकट बंटवारे में पूरी आज़ादी मिली है।

एलजेपी के साथ ही जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने भी बुधवार को अपनी पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इसमें कई बड़े और मौजूदा मंत्री शामिल हैं:

  • विजय कुमार चौधरी
  • श्रवण कुमार
  • मदन सहनी
  • रत्नेश सदा
  • महेश्वर हजारी

इसके अलावा दो चर्चित चेहरे भी लिस्ट में हैं:

  • श्याम रजक, जो पहले RJD में थे और फिर जेडीयू में लौट आए
  • अनंत कुमार सिंह, जिन्हें मोकामा से टिकट मिला है
  • बीजेपी: 83 उम्मीदवारों के नाम घोषित
  • जेडीयू: 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
  • एलजेपी(रामविलास): 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट


जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे एनडीए के दलों ने अपनी रणनीति साफ करनी शुरू कर दी है। चिराग पासवान की पार्टी का दावा है कि वो एनडीए को मजबूत बनाएंगे और इस बार बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बनाना तय है। अब देखना दिलचस्प होगा कि RJD और महागठबंधन इसका जवाब कैसे देते हैं।

ये भी पढ़ें: PM Giorgia Meloni:  ट्रंप का मेलोनी पर कमेंट हुआ वायरल, कहा – “खूबसूरत कहने पर आपको बुरा तो नहीं लगेगा…”

ये भी देखें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार की क्यों बढ़ी मुश्किलें!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर