राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

LPG Price Hike: नए साल की शुरुआत आम लोगों के लिए लाई महंगाई, LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा

by | Jan 1, 2026 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

LPG Price Hike: नए साल 2026 की शुरुआत आम लोगों के लिए महंगाई की खबर लेकर आई है। 1 जनवरी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। खास तौर पर 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में एक साथ 111 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

इस बढ़ोतरी के नए रेट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी बड़े शहरों में लागू हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 14 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

1 जनवरी 2026 से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने का सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और छोटे कारोबारियों पर पड़ेगा। माना जा रहा है कि इससे खाने-पीने की चीजों के दाम भी आगे चलकर बढ़ सकते हैं।

नई कीमतों के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1580.50 रुपये की जगह 1691.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये हो गई है। मुंबई में जो सिलेंडर पहले 1531.50 रुपये में मिलता था, अब उसकी कीमत 1642.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में इसके दाम 1739.50 रुपये से बढ़ाकर 1849.50 रुपये कर दिए गए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले दिसंबर 2025 में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। उस समय दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये और मुंबई व चेन्नई में 11 रुपये तक की कटौती की गई थी।

इतना ही नहीं, नवंबर 2025 की शुरुआत में भी सिलेंडर के दाम कम हुए थे। तब दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई—चारों शहरों में कीमतों में थोड़ी-थोड़ी राहत दी गई थी।

जहां कमर्शियल सिलेंडर के दाम बार-बार बदल रहे हैं, वहीं घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें काफी समय से स्थिर हैं। 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के रेट अप्रैल 2025 से अब तक नहीं बदले गए हैं।

फिलहाल दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868 रुपये में मिल रहा है। नए साल की शुरुआत में कमर्शियल गैस सिलेंडर के महंगे होने से लोगों को डर है कि आने वाले दिनों में खाने-पीने और दूसरी सेवाओं के दाम भी बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: AMU Campus Firing: AMU कैंपस में सनसनीखेज वारदात, शिक्षक की गोली मारकर हत्या

ये भी देखें: Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जयंती पर मिथुन चक्रवर्ती ने दी श्रद्धांजलि

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर