बसपा सुप्रीमो मायावती ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को मिली सफलता पर सवाल उठाए हैं। आपको बता दें कि सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर मायावती ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर शक जताया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि देश के चार राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के आए नतीजों का एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक है। क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले से नीचे उतर पाना मुश्किल है।
ये भी देखे : Vidhan Sabha 2023 : Congress की हार की बड़ी वजह जनता ने फिर हाथ को नकारा!
बसपा सुप्रीमो का कहना है कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व कांटे की टक्कर जैसा दिलचस्प रहा है। परन्तु चुनाव के नतीजों का उससे बिल्कुल ही अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा आए। इस मामले पर गंभीर चिन्तिन व उसका समाधान होना जरूरी है। वही लोगों की नब्ज को पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का विषय है।
बीएसपी कार्यकर्ताओं से कही ये बात
पूर्व सीएम का कहना है कि बीएसपी के सभी लोगों ने पूरे तन, मन, धन व दमदारी से ये पूरा चुनाव लड़ा है। जिसकी वजह से माहौल में नई जान आई है, परन्तु उन्हें ऐसे अजूबे नतीजों से निराश बिलकुल भी नहीं होना है बल्कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ते रहना है।
लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई बैठक
उनका कहना है कि लखनऊ में इस चुनावी नतीजों की जमीनी रिपोर्ट को लेकर आगे लोकसभा चुनाव के नए सिरे से तैयारी एवं विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी की आल इंडिया की बैठक आगामी 10 दिसम्बर को होगी। आए चुनावी नतीजों से विचलित हुए बिना अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट आगे बढ़ने से हिम्मत नहीं हारेगा।


