Nitish Kumar News: बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद एनडीए ने सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। बुधवार (19 नवंबर) को हुए एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुना गया। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई, जहां नीतीश कुमार को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया।
सम्राट चौधरी ने रखा नीतीश कुमार का नाम
बिहार विधानसभा भवन में एनडीए के सभी विधायकों की बैठक हुई। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई। अब नीतीश कुमार राजभवन जाकर मौजूदा सरकार का इस्तीफा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
नीतीश कुमार 20 नवंबर 2025 को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा।
गांधी मैदान में होगा भव्य शपथ समारोह
नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार, 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। एनडीए के कई बड़े नेता भी इस समारोह में शामिल होंगे। मंगलवार शाम नीतीश कुमार खुद गांधी मैदान पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।
किस दल को कितनी सीटें मिलीं? यहां जानें पूरा नतीजा
14 नवंबर को आए चुनावी नतीजों में एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की। गठबंधन ने कुल 202 सीटें जीतीं।
• बीजेपी ने 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर जीत हासिल की।
• जेडीयू को 85 सीटें मिलीं, और वह एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही।
• लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 29 सीटों में से 19 पर जीत कर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
• हम (HAM) ने 5 सीटें जीतीं।
• आरएलएम (RLM) को 4 सीटें मिलीं।
इसके मुकाबले महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!


