खबर

ओवैसी ने फिलिस्तीन के स्पोर्ट में CM योगी को दी चुनौती, जानिए पूरा मामला

by | Oct 15, 2023 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, विदेश

आज दुनियाभर के देशों की निगाहें इजराइल और हमास की बीच छिड़ी जंग पर टिकी हुई हैं। आपको बता दें कि इस जंग के मामले में सभी देशों की अपनी अलग-अलग राय है। वहीं इजराइल और हमास जंग को लेकर भारत में भी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इस युद्ध को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और हैदराबाद से सांसद ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने गाजा के लोगों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है।

पीएम मोदी से हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आयोजित एक जनसभा के दौरान आग्रह किया कि वो गाजा के नागरिकों के लिए एकजुटता दिखाएं एवं उनकी मदद करें। साथ ही अपने संबोधन में ओवैसी का कहना है कि इजराइल और हमास की बीच छिड़ी जंग के कारण वहा हजारों लोगों की जान जा चुकी है। वही कई लोग जख्मी भी हो गए हैं। इस स्तिथि में भारत को गाजा के लोगों की सहायता करनी चाहिए।

ये भी पढ़े :-World Cup 2023: मैच में रोहित ने विराट को छोड़ा पीछे, जानिए किसने जड़े कितने चौके

‘इजराइल के नेतन्याहू शैतान और अत्याचारी हैं’

इसके साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ओवैसी ने शैतान और अत्याचारी बताया है। उनका कहना है कि वो फिलिस्तीन के साथ खड़े है और खड़े रहेंगे। वही उन्होंने ये भी कहा कि वो जो ऐसे हालातों का डटकर सामना कर रहे हैं और अपने देश के हिट में लड़ रहे हैं। गाजा के उन बहादुर जवानों को सलाम करते हैं। उनका पीएम मोदी से आग्रह है कि फिलिस्तीनियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने में मदद करें। उनका कहना है कि ये सिर्फ फिलिस्तीन के मुसलमानों की बात नहीं है बल्कि ये एक मानवीय मुद्दा है।

प्रमुख ने साधा सीएम योगी पर निशाना

AIMIM प्रमुख ओवैसी जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश के बाबा मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो फिलिस्तीन का नाम लेगा उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही ये भी कहा कि मैं अपने देश का तिरंगा भी पहनता हूं एवं फिलिस्तीन का झंडा भी पहनता हूं। मैं फिलिस्तीन के साथ खड़ा हूं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर