PM Modi Cabinet Decision : लोकसभा चुनाव के बाद अब PM नरेंद्र मोदी बुधवार (19 जून, 2024) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग करने वाले है। आपको बता दें कि आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में किसानों को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में MSP की बढ़ोतरी को लेकर रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी जा सकती है। बता दें कि रबी की प्रमुख फसलें है, मटर, चना, जौ, गेंहू आदि। वही मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए अक्टूबर 2023 में सभी अनिवार्य रबी फसलों को लेकर एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी गई थी।
कितनी बढ़ी थी MSP?
पिछले साल अक्टूबर में एमएसपी वृद्धि सरसों और रेपसीड के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल, वही मसूर के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल मंजूरी दी गई थी। और गेहूं के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई थी। चने के लिए 105 जौ के लिए 115 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।
ये भी देखें : Owaisi On NCERT : NCERT ने नई किताब से हटाया बाबरी मस्जिद का जिक्र | #owaisi #news |
आज की कैबिनेट में मोदी सरकार MSP बढ़ाने के लिए ले सकती है बड़ा फैसला
पहले सरसों का दाम 5650 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि गेहूं का दाम 2275 रुपये प्रति क्विंटल किया गया था। एमएसपी में रबी फसलों के लिए मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 में ऐलान के अनुरूप में किया गया था।
हाल ही में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घरों के निर्माण को लेकर सरकारी सहायता को मंजूरी दी थी।
बता दें कि 2015-16 से भारत सरकार ने (प्रधानमंत्री आवास योजना) किया गया था। और ऐसा इसलिए क्योकि शहरी और ग्रामीण परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से लैस घर बनाने के लिए मदद प्रदान की जा सके। न्यूज एजेंसी के अनुसार गरीब परिवारों के लिए पिछले 10 सालों में कुल 4.21 करोड़ घरों का निर्माण किया गया है।


