Patna NEET Student Case: पटना में नीट की एक छात्रा की मौत को लेकर सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं। कुछ दिन पहले वह पीड़ित परिवार से भी मिले थे और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।
अब एक बार फिर पप्पू यादव ने शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मालिक, डॉक्टरों, पुलिस और नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार (19 जनवरी, 2026) को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार की बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में हॉस्टल मालिक, डॉक्टर, पुलिस-प्रशासन और नेताओं से जुड़े लोग बराबर के दोषी हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक किसी डॉक्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई और किसी पुलिस अधिकारी को सस्पेंड क्यों नहीं किया गया। साथ ही उन्होंने पूछा कि आखिर किसे बचाया जा रहा है।
“पुलिस को खुली छूट” – सरकार
जहां विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है, वहीं सरकार सख्त कार्रवाई का दावा कर रही है। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को मीडिया से कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है और टीम लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पटना के आईजी और बिहार के डीजीपी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस को पूरी तरह फ्री हैंड दिया गया है और निर्देश है कि कोई भी अपराधी हो, उसे छोड़ा नहीं जाए। सरकार पुलिस के साथ खड़ी है और कार्रवाई जारी है।
हालांकि सरकार बड़े दावे कर रही है, लेकिन अब सबकी नजर इस बात पर है कि एसआईटी अपनी रिपोर्ट कब तक सौंपती है और दोषियों पर कब कार्रवाई होती है। इस बीच जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ पीड़ित परिवार पटना के एसएसपी से भी मुलाकात कर चुका है। लगातार न्याय और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत
ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान


