राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Rahul Gandhi on BJP: राहुल गांधी का BJP पर हमला, कहा – “बिहार में युवाओं को रील नहीं, रोजगार चाहिए”

by | Nov 6, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Rahul Gandhi on BJP: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के अररिया में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव में “वोट चोरी” कर रही है और देश के संविधान पर हमला कर रही है।

राहुल ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा चुनाव को लेकर सबूत पेश किए थे। उनका दावा था कि “नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग ने मिलकर हरियाणा में वोट चोरी की और बीजेपी को जिताया।”

प्रधानमंत्री मोदी के युवाओं को सस्ता डेटा देने वाले बयान पर राहुल ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “मोदी जी कहते हैं कि सस्ता डेटा दिया ताकि युवा रील बनाकर पैसा कमा सकें। लेकिन सच्चाई यह है कि रील 21वीं सदी का नशा बन गई है। जब आप रील देखते हो, तो पैसा अडानी-अंबानी और जियो की जेब में जाता है, न कि आपकी।”

उन्होंने आगे कहा, “पहले जो काम शराब या ड्रग्स करते थे, वही असर अब रील का हो गया है। बताइए, रील देखने से किसी की जेब में पैसा आया क्या? बिहार के युवाओं को रील नहीं, रोजगार चाहिए।”

राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी जैसी एक नई यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर मौके मिलेंगे और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

राहुल ने कहा कि उनकी सरकार बिहार को देश के “टूरिस्ट सर्किट” से जोड़ेगी, ताकि पर्यटन से यहां के लोगों को फायदा मिल सके। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और कोल्ड चेन जैसी सुविधाओं को बढ़ाने का भी वादा किया।

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ नफरत फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा, “मोदी जी के दिल में नफरत भरी हुई है। वे धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटते हैं। उनका असली लक्ष्य अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाना है, जनता को नहीं।”

राहुल गांधी की इस सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं — उन्हें रोजगार, शिक्षा और विकास चाहिए, न कि सिर्फ डेटा और रीलें।

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, नीतीश सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बदलेगा बिहार का भविष्य

ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर