Rahul Gandhi: हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बुधवार (5 नवंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान वोटिंग में धांधली हुई थी। राहुल ने इस बात के सबूत के तौर पर एक वोटर आईडी कार्ड दिखाया, जिस पर एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो लगी थी।
राहुल ने बताया कि यह मामला चुनाव आयोग की नाकामी दिखाता है। उन्होंने कहा कि जब किसी विदेशी मॉडल की फोटो तक वोटर कार्ड पर लग सकती है, तो साफ है कि वोट चोरी का खेल चल रहा है।
मॉडल लारिसा का वीडियो वायरल
जिस मॉडल की फोटो राहुल ने दिखाई, उसका नाम लारिसा है। लारिसा ने भी इस पर सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया। उन्होंने अपने वीडियो में हैरानी जताई और कहा –“दोस्तों मैं आपको एक जोक सुनाने जा रही हूं। क्या उन्होंने सच में मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल किया है? वो तो बहुत पुरानी फोटो है जब मैं यंग थी! और अब वो भारत में वोटिंग के लिए इस्तेमाल हो रही है, यह कितना अजीब है!”
“मैं भारत कभी नहीं गई” – लारिसा
लारिसा ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा –“हेलो इंडिया! मेरा भारतीय राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मैं कभी भारत नहीं गई हूं। मैं ब्राजील की मॉडल और डिजिटल इंफ्लुएंसर हूं। मुझे भारत के लोग बहुत पसंद हैं, लेकिन कृपया समझिए कि इस वोटिंग मामले से मेरा कोई संबंध नहीं है।”
“मैंने वोट नहीं डाला”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लारिसा ने मजाकिया लहजे में कहा –“मेरे भारतीय फॉलोअर्स अब बहुत बढ़ गए हैं! लोग मेरी तस्वीरों पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि वोट देने मैं नहीं गई थी, वहां सिर्फ मेरी फोटो थी।”
“अब बिहार पर नजर” – राहुल
राहुल गांधी ने इस मौके पर भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा –“जो लोग हरियाणा में वोट चोरी करते हैं, अब उनकी नजर बिहार पर है। ये लोग जनता से वोट नहीं, चोरी से सत्ता हासिल करते हैं।” इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है। एक तरफ कांग्रेस इसे चुनाव आयोग की नाकामी बता रही है, वहीं कई लोग इस “ब्राजीलियन वोटर आईडी” की तस्वीर को देखकर हैरान हैं।
ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!


