Rahul Gandhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित किया। हालांकि प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी और उन्हें रोकने की कोशिश की गई, बावजूद इसके राहुल गांधी पैदल ही छात्रावास पहुंचे और छात्रों व पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा, “कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती।” उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और जाति जनगणना, आरक्षण और दलित-पिछड़े वर्गों के अधिकारों को लेकर अपनी तीन प्रमुख मांगें रखीं।
जाति जनगणना को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा, “हमने संसद में नरेंद्र मोदी से कहा कि उन्हें जाति जनगणना करानी ही पड़ेगी। संविधान को माथे पर लगाना पड़ेगा।” उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने विपक्ष के दबाव में आकर जाति जनगणना कराने की घोषणा तो की है, लेकिन वास्तव में वह लोकतंत्र और संविधान दोनों के खिलाफ है। उन्होंने केंद्र सरकार को “अडानी-अंबानी की सरकार” बताते हुए कहा कि यह सरकार आम जनता की नहीं है।
“पीछे के रास्ते से आया हूं, क्योंकि मुझे रोका जा रहा था” – Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने बताया कि प्रशासन ने उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह पीछे के रास्ते से छात्रावास पहुंचे। उन्होंने कहा, “दलित, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा और आदिवासी वर्ग इन सभी के साथ 24 घंटे अत्याचार होता है। उन्हें शिक्षा, नौकरी और अन्य अधिकारों से वंचित किया जाता है।”
तीन प्रमुख मांगें
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में तीन प्रमुख मांगें भी रखीं, सही तरीके से जाति जनगणना कराई जाए, जैसा कि कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में किया है। प्राइवेट कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू किया जाए, जो कानूनन होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में न केंद्र और न बिहार सरकार इसे लागू कर रही है।
एससी-एसटी समुदायों के लिए जो बजट योजनाएं हैं, उनका पूरा लाभ उन तक पहुंचाया जाए। राहुल ने कहा, “यह आपका पैसा है, जो आपको नहीं दिया जा रहा है। वो आपको मिलना चाहिए।”
“आप 90 प्रतिशत हैं, अपनी ताकत पहचानिए” – Rahul Gandhi
अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “आप 90 प्रतिशत हैं। आपकी ताकत को दबाने, भटकाने और डराने की कोशिश की जाती है। इस देश में आपके लिए जगह नहीं दी जाती।“ उन्होंने युवाओं से जागरूक और संगठित होने की अपील की।
अंत में राहुल गांधी ने कहा, “बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाई क्योंकि आपकी ताकत मेरे पीछे है। यही वजह है कि दुनिया की कोई भी शक्ति हमें नहीं रोक सकती।”
ये भी देखें : India-Pakistan: India-Pak सहमति के बाद PM Modi पर बरसे कपिल सिब्बल।