Rajasthan ED Raid : राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी के आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी की टीम ने जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मामले में छापेमारी की है। आपको बता दें कि इस घोटाले से जुड़े मामले को लेकर ईडी एक्शन में है। वही ED ने ठेकेदारों और पांच पीएचईडी के बड़े अधिकारियों के अड्डों पर भी रेड मारी है। बांसवाड़ा और जयपुर सहित कई इलाकों में ईडी की छापेमारी चल रही हैं। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री महेश जोशी का अधिकारियों एवं ठेकेदारों का करीबी बताया जा रहा है।
जल जीवन मिशन परियोजना में ईडी राजस्थान में कथित अनियमितताओं के संबंध में तलाशी ले रही है। बता दें कि ईडी की टीम जल जीवन मिशन घोटाला मामले को लेकर इससे पहले भी राजस्थान में 25 जगहों पर रेड मारी थी। जिसमें आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी।
ये भी देखें : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं आ रहे शंकराचार्य, अब पता लगा असली राज़, सुनकर हो जाएंगे दंग !
25 ठिकानों पर पहले भी की थी छापेमारी
जल जीवन मिशन परियोजना को लेकर अनियमितताओं के संबंध में राजस्थान में ईडी लगातार एक्शन ले रही है। वही ईडी ने जल जीवन मिशन घोटाला मामले में राजस्थान में 25 जगहों पर रेड की थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुछ दिन पहले ही पेश होने का समन जारी किया था। साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर रेड मारी थी।
गहलोत ने बताया था राजनीति
बता दें कि पूर्व सीएम गहलोत ने पिछली बार हुई छापेमारी को घिनौनी राजनीति बताया था। उनका कहना था कि इतने बड़े देश में क्या आर्थिक अपराध नहीं हो रहे हैं? सिर्फ राजनेताओ पर ही ED का ध्यान जा रहा है। विभाग को वहां ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि ईडी को मेरे पुत्र और अध्यक्ष डोटासरा के पास कुछ भी नहीं मिला है। ईडी का उपयोग सरकार को गिराने के लिए करना गलत है। ईडी सीबीआई का सहारा लेकर चुनाव जीतने के लिए घिनौनी राजनीति की जा रही है।