विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के बीच राजस्थान में सियासी पारे को और भी गर्म करने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की जारी की है। जिसमे सूरसगार विधायक सूर्यकांता व्यास का टिकट काट दिया है। बीजेपी पर इसी बीच अशोक गहलोत ने निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तारीफ जिन विधायकों ने की है, उन्हीं के टिकट विपक्षी पार्टी ने छीन लिए हैं। वहीं, अशोक गहलोत देर रात 12.30 बजे सूर्यकांता व्यास के घर पहुंच गए।
ये भी पढ़े :-Akhilesh Yadav: केदारनाथ के दर्शन करने के बाद अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने को लेकर कह दी बड़ी बात !
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार की रात 12.15 पर बीजेपी विधायक सूर्याकांता व्यास से मुलाकात करने उनके घर पर पहुंच गए। बीजेपी ने इस बार सूर्यकांता को उम्मीदवार लिस्ट से बाहर किया है, अशोक गहलोत ने जिसको लेकर उनसे अफसोस जताया। जब सीएम गहलोत सूरसागर से बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास से मिलने के लिए गए तो उन्होंने बताया कि उनकी तारीफ जीजी ने की थी, जिसकी वजह से इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है।
कांग्रेस ने सूरसागर सीट पर नहीं उतारा उम्मीदवार
बता दें कि कांग्रेस अभी तक राजस्थान की सूरसागर सीट पर सस्पेंस बनाए हुए है। वही उम्मीदवारों के नाम का भी कोई एलान नहीं किया गया है। सूरसागर का गढ़ जीतना वैसे भी कांग्रेस के लिए आसान नहीं है। क्योंकि यहां बीजेपी का साल 2003 से अभी तक राज रहा है। इतना ही नहीं, यहां से तीन बार
बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास ही विधायक बनी हैं। कांग्रेस यहां पर पिछले 20 साल में जीत हासिल नहीं कर पाई है।
इस बार बीजेपी सूर्यकांता व्यास को टिकट नहीं दे रही है। जिसकी वजह से उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। बीजेपी विधायक के घर सीएम गहलोत का इसी बीच पहुंचना। वही कांग्रेस का अभी तक यहां से कोई भी उम्मीदवार खड़ा न करना बहुत से संकेत दे रहा है।