राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ram Gopal Yadav News: विंग कमांडर पर बयान से मचा बवाल, विवादित टिप्पणी पर बोले रामगोपाल, कहा-‘ सीएम ने बिना सुने ही ट्वीट…’

by | May 16, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Ram Gopal Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान टिप्पणी की। इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती समेत कई नेताओं ने उनकी आलोचना की। अब रामगोपाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुद्दे पर सफाई दी है।

हाल ही में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान और पीओके पर की गई सेना की कार्रवाई की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की थी। इसके बाद मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिसे लेकर रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं को पहले से यह पता होता कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह दलित समुदाय से हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती पिछड़े वर्ग से हैं, तो वे उन्हें भी निशाना बनाते। उन्होंने व्योमिका को “हरियाणा की जाटव” और एयर मार्शल भारती को “पूर्णिया के यादव” बताते हुए कहा कि तीनों अधिकारी ‘पीडीए’ यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं।

रामगोपाल यादव के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर कहा कि भारतीय सेना की पहचान उसकी वर्दी और राष्ट्रधर्म है, न कि जाति या धर्म से। उन्होंने आरोप लगाया कि रामगोपाल यादव ने एक वीर महिला अधिकारी को जाति के चश्मे से देख कर सेना और देश की गरिमा का अपमान किया है। योगी ने इसे ‘वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति’ करार दिया और जनता से इसे नकारने की अपील की।

आलोचनाओं के बाद रामगोपाल यादव ने X पर अपने बयान को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में जाति और धर्म के आधार पर लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे, एनकाउंटर और संपत्ति जब्ती जैसे अत्याचार हो रहे हैं। उनका कहना था कि उन्होंने यह दिखाने के लिए जातियों का ज़िक्र किया कि गाली देने वालों की मानसिकता कितनी संकीर्ण है।

रामगोपाल यादव ने लिखा, “अगर उन्हें पता चल जाता कि व्योमिका सिंह दलित समुदाय से हैं और एयर मार्शल यादव हैं, तो वे उन्हें भी गालियाँ देते। मेरी मंशा केवल इस सोच को उजागर करना था, किसी की जाति को नीचा दिखाना नहीं।”

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिना पूरा बयान सुने प्रतिक्रिया देना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही, उन्होंने कुछ मीडिया चैनलों पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सत्ता पक्ष के अलावा किसी की बात पर भरोसा नहीं।

ये भी पढ़ें : US India Relations: भारत-पाक के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप, कहा-‘मैं ये नहीं कह रहा मैंने जंग रुकवाई…’

ये भी देखें : Rahul Gandhi On Caste Census: दरभंगा में राहुल गांधी में बड़ा बयान!, Caste Census पर गरमाई सियासत?


अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर