राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Red Fort: स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, DCP ने कहा -“किसी भी स्तर पर लापरवाही…”

by | Aug 5, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Red Fort: देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं और राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में ऐतिहासिक धरोहर लाल किला जो हर साल 15 अगस्त के मुख्य समारोह का केंद्र होता है, उसकी सुरक्षा में लापरवाही एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

शनिवार रात सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए एक मॉक ऑपरेशन में बड़ा खुलासा हुआ। इस अभ्यास के तहत दो डमी बम लाल किले के अंदर पहुंचा दिए गए और डमी आतंकियों को भी अंदर घुसने में सफलता मिली। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी इन डमी खतरों को पकड़ने में नाकाम रहे।

इस लापरवाही के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। यह कदम लाल किले जैसी संवेदनशील जगह की सुरक्षा को लेकर बरती गई सख्ती को दर्शाता है।

डीसीपी नॉर्थ सेंट्रल राजा बांठिया ने बताया कि लाल किले की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं और लगातार मॉक ड्रिल व चेकिंग की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मॉक ऑपरेशन का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना था, लेकिन जिस तरह से डमी बम अंदर पहुंच गए, यह ड्यूटी में गंभीर चूक है। इस पर तुरंत एक्शन लिया गया है ताकि भविष्य में कोई असली खतरा न बन पाए।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक और घटना सामने आई है। सोमवार को पांच बांग्लादेशी नागरिकों को लाल किले में घुसने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उनके खिलाफ कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है, लेकिन उन्हें बांग्लादेशी दूतावास के जरिए डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डीसीपी राजा बांठिया के अनुसार, इस वर्ष 15 अगस्त को लेकर लाल किले की सुरक्षा “अभूतपूर्व स्तर” पर पहुंचा दी गई है। आईआईटी गेट, नेटा गेट और लोहे वाले गेट समेत सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान दिन-रात तैनात हैं। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

डीसीपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। इससे स्वतंत्रता दिवस का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता

ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर