Rohini Acharya: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की बड़ी हार के बाद पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में ही तनाव खुलकर सामने आ गया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चौंकाने वाला ऐलान करते हुए कहा है कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं।
रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा, मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही कहा था और मैं सारी गलती अपने सिर ले रही हूं। पहले उनकी पोस्ट में सिर्फ राजनीति छोड़ने और परिवार से अलग होने की बात थी, लेकिन बाद में उन्होंने उसे एडिट करके संजय यादव और रमीज़ के नाम भी जोड़ दिए। सोशल मीडिया पर दोनों वर्जन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

जेडीयू ने साधा निशाना
रोहिणी के इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। पार्टी के प्रवक्ता नीरज यादव ने कहा कि RJD एक परिवार की पार्टी है और अब उसी परिवार की लड़ाई दुनिया के सामने आ गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव के नेतृत्व पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
कौन हैं संजय यादव और रमीज?
• संजय यादव राज्यसभा सांसद हैं और तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। पार्टी की रणनीति और फैसलों में उनका प्रभाव देखा जाता है।
• रमीज भी तेजस्वी के साथ अक्सर दिखाई देते हैं, लेकिन RJD में उनका कोई आधिकारिक पद नहीं है।
इसी वजह से रोहिणी की पोस्ट में इन दोनों का नाम आने के बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है।
पहले भी दिख चुके हैं मतभेद
यह पहली बार नहीं है जब रोहिणी आचार्य ने परिवार से दूरी दिखाई है। इससे पहले इस साल सितंबर में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के कई सदस्यों को अनफॉलो कर दिया था। इस समय वह सिर्फ 5 लोगों को फॉलो करती हैं, जिसमें परिवार से सिर्फ उनकी बहन राजलक्ष्मी यादव शामिल हैं।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!


