राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Seelampur News: दिल्ली के सीलमपुर में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, आठ लोग मलबे से निकाले गए, राहत कार्य जारी

by | Jul 12, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Seelampur News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में स्थित एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

अब तक आठ लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इनमें से सात को जेपीसी अस्पताल, जबकि एक को जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

उत्तर-पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने जानकारी दी कि यह हादसा शनिवार सुबह करीब 7:04 बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि तीन मंजिलें पूरी तरह से गिर चुकी थीं।

ढही हुई इमारत की पहचान मतलूफ नामक व्यक्ति के स्वामित्व वाली इमारत के रूप में हुई है। इसके सामने की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस, और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।

बता दें कि सीलमपुर जनता कॉलोनी की इस घटना ने सबको झकझोर रख दिया है। वहीं प्रशासन का मानना है कि अभी भी 3-4 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं। उनकी तलाश के लिए मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है।

घटनास्थल के पास रहने वाले अनीस अहमद अंसारी ने बताया, “हम सब सो रहे थे कि तभी सुबह करीब 7 बजे जोरदार आवाज आई और सामने की इमारत ढह गई। मलबा हमारे घर पर भी आ गिरा। अचानक बिजली भी गुल हो गई। आसपास के लोग और बचाव दल मिलकर मलबा हटा रहे हैं। अब भी 4-5 लोग मलबे में फंसे होने की आशंका है।”

अब तक मलबे से जिन लोगों को निकाला गया है, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. परवेज (32) पुत्र अब्दुल
  2. नावेद (19) पुत्र अब्दुल
  3. सिजा (21) पत्नी परवेज
  4. दीपा (56) पत्नी गोविंद
  5. गोविंद (60) पुत्र राम चरण
  6. रवि कश्यप (27) पुत्र राम चरण
  7. ज्योति (27) पत्नी रवि कश्यप
  8. अहमद (14 महीने) पुत्र परवेज

गौरतलब है कि शुक्रवार को आजाद मार्केट इलाके में भी एक जर्जर इमारत ढह गई थी। यह हादसा दिल्ली मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के टनल निर्माण क्षेत्र में हुआ था। हादसे में मनोज शर्मा (45) की मौत हो गई थी।

इस मामले में बाड़ा हिंदूराव थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मामला दर्ज किया है। दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने मनोज शर्मा के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : Delhi Water Logging Issue: बारिश होने पर उमस से राहत, कई इलाकों में जलभराव से बिगड़े हालात, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ये भी देखें : Prayagraj में पुलिस ने चन्द्रशेखर को कौशांबी जाने से रोका, तो क्या कह गए सांसद!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर