खबर

पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर सख्त एक्शन, संपत्ति हुई कुर्क, जाने पूरा मामला ..

by | Oct 3, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, राजनीति

आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक बाहुबली ‘विजय मिश्रा’ के गैंग के खिलाफ भदोही पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. बता दें, भदोही पुलिस ने मंगलवार को विजय मिश्रा गैंग के सक्रिय सदस्य ‘सतीश मिश्रा’ की संपत्ति कुर्क कि है. जानकारी के मुताबिक़, प्रयागराज के अल्लापुर के बाघम्बरी आवास योजना में स्थित दो मंजिला आलीशान मकान को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. सतीश मिश्रा के खिलाफ भदोही के गोपीगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. बता दें, कुर्क की गई प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 25 लाख रुपये बताई गई है.
मंगलवार (03 अक्टूबर) को भदोही से प्रयागराज पहुंची ज्ञानपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत अपराध से अर्जित प्रापर्टी कुर्क की है. बता दें, यह प्रॉपर्टी सतीश मिश्रा ने अपनी पत्नी वैशाली मिश्रा और सास माधुरी देवी के नाम पर खरीदी थी.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, कुर्क की गई प्रापर्टी अपराध द्वारा अर्जित धन से खरीदी गई थी. सतीश मिश्रा के खिलाफ भदोही जिले में दर्ज मुकदमे में SP भदोही की रिपोर्ट पर 17 सितम्बर को डीएम द्वारा दिए गए आदेश से यह कुर्की कार्रवाई की गई है. बता दें, पुलिस के मुताबिक, कुर्क की गई प्रॉपर्टी की कीमत 8 करोड़ 25 लाख रुपये बताई गई है.

साल 2007 से अपराध जगत में सक्रिय है सतीश मिश्रा 

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य सतीश मिश्रा साल 2007 से अपराध जगत में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। गैंग लीडर और कुख्यात माफिया ‘विजय मिश्रा’ का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार एवं राजनैतिक कार्यों में सहयोग करता रहा और विजय मिश्रा के प्रभाव का प्रयोग कर अवैध धन अर्जित किया है। बता दें, सतीश के ऊपर हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 मामले दर्ज हैं.

कुर्की की कार्रवाई पहले भी हो चुकी है

जानकारी के मुताबिक़, पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन एक के बाद एक करवाई करते हुए, अपराध जगत में शामिल लोगों की रीढ़ तोड़ने का काम कर रही है. जिसके क्रम में आज भी 8 करोड़ 25 लाख से अत्यधिक मकान को कुर्क करते हुए गोपीगंज पुलिस में नोटिस बोर्ड लगाया है. बता दें, पहले भी पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्यों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करते हुए कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है ।

यह भी पढ़ें : देवरिया हत्याकांड में दोषियों के घर पर गरजेगा बाबा का बुलडोजर ? अधिकारियों ने की प्रेम यादव के घर की पैमाइश

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर