राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत दिल्ली में पारा 45 डिग्री के पार, हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

by | Jun 10, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में गर्म हवाएं और लू चलने की संभावना बनी हुई है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 11 जून तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच रह सकता है। दिन के समय गर्म हवाएं चलेंगी और कई क्षेत्रों में 20-30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी देखने को मिल सकती है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 11 जून की देर शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

12 जून से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी या गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दिन मौसम विभाग ने “हॉट एंड ह्यूमिड कंडीशन” यानी गर्म और उमस भरे मौसम की चेतावनी दी है और इसके मद्देनज़र येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

13 से 15 जून के बीच मौसम विभाग ने तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इन तीन दिनों में अधिकतम तापमान गिरकर 37 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच आ सकता है, जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

भीषण गर्मी केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरा उत्तर भारत इसकी चपेट में है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

राजस्थान में हालात और भी ज्यादा गंभीर हैं। पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव के साथ-साथ “वॉर्म नाइट्स” यानी गर्म रातों की चेतावनी दी गई है। यहां अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट लागू है।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भी इस चिलचिलाती गर्मी से अछूते नहीं हैं। पश्चिमी और पूर्वी यूपी, साथ ही उत्तर मध्यप्रदेश में भी तापमान में तेज़ वृद्धि देखी जा रही है और यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, अधिक मात्रा में पानी पिएं, छतरी और टोपी का प्रयोग करें तथा अधिक गर्मी में शारीरिक श्रम से बचें। विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को इस समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : RCB Victory Parade Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, RCB फैन्स की खुशी पल में ग़म में बदली, 7 की मौत

ये भी देखें : Monsoon Session: क्या भारत की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो गई है ? कांग्रेस का बड़ा दावा

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर