Bomb Threat News: राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह एक बार फिर दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे अभिभावकों और छात्रों में हड़कंप मच गया।
जैसे ही धमकी भरे ईमेल्स की जानकारी मिली, दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित स्कूलों को खाली करवा लिया और मौके पर पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड को भेजा गया। इसके साथ ही साइबर क्राइम यूनिट ने ईमेल्स की जांच शुरू कर दी है ताकि धमकी देने वाले का पता लगाया जा सके।
किन स्कूलों को मिली धमकी?
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी के अभिनव पब्लिक स्कूल, और द सॉवरेन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ है। इसके अलावा फायर विभाग ने कुल नौ स्कूलों में धमकी की पुष्टि की है, जिनमें शामिल हैं:
- दिलशाद गार्डन स्थित क्वीन ग्लोबल स्कूल
- द्वारका सेक्टर 19 का सेंट थॉमस स्कूल
- पश्चिम विहार का रिचमंड पब्लिक स्कूल
- पुष्पांजलि स्थित गुरुनानक स्कूल
- रोहिणी सेक्टर 3 का अभिनव पब्लिक स्कूल
- रोहिणी स्थित सॉवरेन पब्लिक स्कूल
- द्वारका सेक्टर 17 का जीडी गोयंका स्कूल
- रोहिणी सेक्टर 9 स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल
पुलिस और प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया
पुलिस ने सभी स्कूलों को सुरक्षित तरीके से खाली करवा लिया है और बच्चों को उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र तलाशी अभियान जारी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और ईमेल भेजने वाले व्यक्ति या समूह की पहचान के लिए साइबर क्राइम यूनिट गहन जांच कर रही है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि इससे पहले भी राजधानी के कई स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है, जिनमें से अधिकतर झूठी साबित हुईं। फिर भी प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता और हर सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!
ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!