राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Iran Army: ईरान ने 200 हेलीकॉप्टर के साथ शुरू किया युद्धाभ्यास, इजराइल को दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

by | Oct 28, 2023 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

ईरान की सेना ने इजरायल हमास युद्ध के बीच 200 हेलीकॉप्टर के साथ युद्ध का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार (27 अक्टूबर 2023) को ईरानी मीडिया ने इसकी जानकारी दी। उनका कहना है कि, मिडिल ईस्ट में युद्ध की आशंका के बीच ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कथित तौर पर बने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक एस्फहान में दो दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है।

ईरान की सरकारी मीडिया से ईरानी सेना के कमांडरों अमीर चेशाक ने बातचीत के दौरान कहा कि, ‘इस मॉक ड्रिल के जरिए ईरान के दुश्मनों को चेतावनी देना इसका उद्देश्य है। इन दिनों इजरायल एवं हमास के मध्य युद्ध चल रहा है। आपको बता दें कि हमास का ईरान खुल कर समर्थन कर रहा है।

ये भी पढ़े :-Public Opinion: गठबंधन की टूट पर आपस में भिड़ी जनता, अखिलेश के I.N.D.I.A से जाने पर नहीं पड़ेगा फर्क

‘युद्धाभ्यास के जरिए क्या संदेश देना चाहता है ईरान’

कौन सा संदेश देना चाहता है ईरान अपने युद्धाभ्यास के जरिए। उसकी इस बात से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस वक़्त ईरान की सेना ने अपना युद्ध का अभ्यास आरम्भ किया। बता दें कि ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने ठीक उसी समय बयान जारी कर इजरायल को खुली चेतावनी दे रहे थे।

उनका कहना है कि, ‘अगर गाजा पर इजरायल अपने युद्ध अपराध करना बंद नहीं करेगा तो और भी दूसरे मोर्चों पर उसको युद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘कहीं ऐसा नहीं हो कि उसके युद्ध अपराध गाजा पर इस युद्ध को उस जगह पर लेकर चले जाएं जहां से इसको रोकना मुश्किल हो जाए।’

ये भी पढ़े :-Ghaziabad:संसद में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण कानून पारित होने पर भाजपा महिला मोर्चा ने किया सम्मेलन का आयोजन

बता दें कि इजरायल और ईरान मिडिल ईस्ट में एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं। मिडिल ईस्ट के विशेषज्ञों ने कहा है कि अपनी दुश्मनी में तेहरान-तेल अवीव इतनी तेजी से आगे बढ़ गये हैं कि ईरान ने हमास के साथ इसको खत्म करने के लिए हाथ मिला लिया। साथ ही उसके लिए अब खुला समर्थन भी जुटा रहा है। तेल अवीव को उसने इसके लिए चेतावनी भी दे दी है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर