राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Punjab News: खून का रिश्ता हो गया पानी, खबर पढ़ने के बाद कुछ लोग दुआ मांगेगे, ऐसी औलाद से इंसान बेऔलाद अच्छा

by | Oct 29, 2023 | क्राइम, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Punjab News: वाह रे कलयुगी दुनिया, जो मां एक बच्चे को जन्म देने के लिए पता नहीं कितनी दिक्क्तों का सामना करती हैं, अपनी कोख में 9 महीने तक रखती है। आज उसी मां को पीटते हुए बेटे के हाथ नहीं कापे। जी हां सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पंजाब के रुपनगर का ये वीडियो है। इस वीडियो में 73 साल की बुजर्ग मां को उसका अपना ही सगा बेटा बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि ऐसा वह तब करता है, बुजर्ग महिला का पोता जब अपने पिता से कहता है कि बिस्तर पर दादी ने पेशाब कर दिया है। जबकि हक्कित कुछ और ही है, बिस्तर पर वह लड़का जानबूझकर खुद पानी गिराता है। इसी वजह से बेटा अपनी बुजर्ग मां को बेरहमी से थप्पड़ मारने लगता है साथ ही उसके बालों को नोच-नोचकर उसे मारता है। इस क्रूरता भरी वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

ये भी पढ़े :-Jyoti Maurya: ज्योति मौर्या कांड में हुआ बड़ा खुलासा, आलोक के लगाए सभी आरोप निकले गलत?

इस पुरे मामले का CCTV फुटेज ‘घर के कलेश’ नाम के एक्स (जिसे हम पहले ट्विटर के नाम से जानते थे) पेज पर पोस्ट किया गया है। आरोपी बेटे का नाम वकील अंकुर वर्मा एवं उसकी पत्नी का नाम सुधा बताया जा रहा है। क्लिप में आरोपी को कई बार अपनी मां आशा रानी को थप्पड़ मारते हुए एवं बाल खींचते भी देखा जा सकता है। वही एक वीडियो में वकील की पत्नी एवं उसके नाबालिग बेटे के द्वारा बुजुर्ग महिला को पीटते हुए नजर आ रहे है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 19 सितंबर, 2 और 21 अक्टूबर को आरोपी एवं उसकी पत्नी ने कई बार बुजर्ग महिला का बेरहमी से शारीरिक शोषण किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि कमरे में बुजुर्ग मौजूद नहीं है, उसी दौरान उसका पोता चुपके से कमरे में आता है और टेबल पर रखा हुआ मग उठाकर बिस्तर पर पानी गिरा देता है। उसके बाद वह अपनी मां को बुलाता है, फिर उसकी मां अपने वकील पति को आवाज देती है। बेरहम बेटा अपनी मां को खींचते हुए बाहर से कमरे में लता है फिर उसे बेड पर पटककर थप्पड़ मारने लगता है, उसके बेरहमी से बाल नोंचता है। बुजुर्ग मां बिस्तर पर असहाय पड़ी रहती है। कैमरे में सीसीटीवी पीड़िता के बेटे ने खुद लगाए थे। ये मामला सबको तब पता चला जब उससे मिलने आई अपनी बेटी दीपशिखा को बुजुर्ग महिला ने अपने साथ हो रहे क्रूरता एवं अत्याचार के बारे में बताया। जिसके बाद पीड़िता के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरों तक उसकी बेटी पहुंचने में कामयाब रही।

ये भी पढ़े :-Etawah News: मुर्दाघर में पड़ा है 3 साल पुराना महिला कंकाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, जानिए पुरा मामला

आपको बता दें कि वकील अंकुर वर्मा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कल उसको हिरासत में ले लिया। SHO पवन कुमार ने बताया कि, ‘कल अंकुर वर्मा को गिरफ्तार किया गया साथ ही उसको अदालत में पेश किया गया। उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर अदालत ने भेज दिया।’

दीपशिखा ने अपने रिश्तेदारों को इस घटना के बारे में बताया, परन्तु उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं किया। क्योंकि आरोपी एक वकील था। जब रिश्तेदारों ने मदद नहीं की तब एक एनजीओ के पास वह पहुंची एवं सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी।, इसके पश्चात बुजुर्ग महिला को बचा लिया गया।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर