Seelampur Murder Case : दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हाल ही में हुए 17 वर्षीय नाबालिग कुनाल के मर्डर केस ने राजधानी में सनसनी फैला दी है। इस जघन्य हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी के तौर पर पहचान में आई ‘लेडी डॉन’ जिक्रा, उसके चचेरे भाई साहिल और दिलशाद को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है।
लेडी डॉन जिक्रा का बड़ा खुलासा
जांच के दौरान जब पुलिस ने जिक्रा से पूछताछ की तो उसने इस हत्या के पीछे की एक बड़ी वजह बताई। जिक्रा ने बताया कि नवंबर 2023 में उसके चचेरे भाई साहिल पर कुनाल के दोस्त लाला और शंभू ने हमला किया था। हालांकि कुनाल उस वक्त मौके पर मौजूद था, लेकिन नाबालिग होने के कारण उसका नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किया गया। जिक्रा और साहिल को शक था कि हमले की साजिश में कुनाल का भी हाथ था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर बदला लेने का फैसला किया।
ऐसे हुई हत्या
पुलिस के अनुसार, यह वारदात गुरुवार शाम लगभग साढ़े सात बजे घटित हुई। कुनाल अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने हेतु दूध लेने घर से बाहर निकला था। तभी कुछ ही दूरी पर उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल अवस्था में उसे तुरंत जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुनाल के परिवार ने आरोप लगाया है कि हत्या के वक्त घटनास्थल पर जिक्रा भी मौजूद थी।
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिक्रा?
सीलमपुर हत्याकांड में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा नाम है ‘लेडी डॉन’ जिक्रा का। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिक्रा अपने भाइयों साहिल और दिलशाद के साथ मिलकर एक स्थानीय गैंग चलाती है। सोशल मीडिया पर भी वह अक्सर हथियारों के साथ वीडियो डालती रही है, जिससे इलाके में उसका रौब बना हुआ था। जांच में यह भी सामने आया है कि जिक्रा कभी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में भी काम कर चुकी है।
गैंग के और कितने सदस्य इस वारदात में शामिल
पुलिस ने जिक्रा को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की टीम अब मामले के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गैंग के और कितने सदस्य इस वारदात में शामिल थे।