राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Surat Airport: सूरत एयरपोर्ट पर एआईयू की बड़ी कार्रवाई, पति-पत्नी के पास से 25.57 करोड़ रुपये का सोना जब्त, जांच जारी

by | Jul 23, 2025 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Surat Airport: सीमा शुल्क विभाग के अंतर्गत कार्यरत एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अहमदाबाद यूनिट की टीम ने सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से आए एक पति-पत्नी के पास से 24.827 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 25.57 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह जब्ती गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी सोने की बरामदगी में से एक मानी जा रही है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबंध में एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई 20 जुलाई को की गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-174 से दुबई से सूरत पहुंचे दो यात्रियों पर पहले से नजर रखी जा रही थी। यह कार्रवाई सूरत सीमा शुल्क की हवाई अड्डा सतर्कता इकाई द्वारा की गई यात्री प्रोफाइलिंग, तकनीकी निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर की गई। दोनों यात्रियों को आगमन हॉल में ही रोक लिया गया।

जांच के दौरान जब इन यात्रियों पति और पत्नी की व्यक्तिगत तलाशी ली गई, तो पेस्ट के रूप में कुल 28.100 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सोने को बड़ी चालाकी से मॉडिफाइड जींस, अंदर पहने जाने वाले कपड़ों, हैंडबैग और जूतों में छिपाया गया था। जांच और रासायनिक परीक्षण के बाद पेस्ट से 24.827 किलोग्राम शुद्ध सोना निकला, जिसे जब्त कर लिया गया है।

दोनों आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, तस्करी में जिस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, वह दर्शाता है कि सोने की तस्करी अब और ज्यादा संगठित और तकनीकी रूप से उन्नत हो रही है।

फिलहाल इस पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है। एजेंसियों का मानना है कि यह तस्करी किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!

ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर