लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) नामांकन का आज आखिरी दिन है। नरेंद्र मोदी नांमकन के लिए वाराणसी में और उधर कॉमेडियन श्याम रंगीला भी पहुंचे नामांकन के लिए पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के नामंकन के समय साथ सीएम योगी भी मौजूद रहें। उन्हें किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं आई वहीं कॉमेडियन श्याम रंगीला के नांमकन पर आ रही है दिक्कतें।
श्याम रंगीला एक प्रसिद्ध कॉमेडियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय सीट से उम्मीदवार चुनाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि उनका नाम अभी तक नामांकन के लिए दाखिल नहीं हुआ है। मगर अब श्याम पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। उन्होंनेx सोशल मीडिया पोस्ट में इस निर्धारण को साझा किया है जिसमें उन्होंने नामांकन करने में आने वाली मुश्किलों का जिक्र किया है। इस निर्धारण के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे राजनीतिक प्रतिरोध उम्मीदवारी की तैयारी में आने वाली चुनौतियां या अन्य कारण।
ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी आज वाराणसी में Nomination करेंगे दाखिल, हो रही तैयारी | UP |
श्याम ने X पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि….
श्याम ने X पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि नामांकन दाखिल करने में उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्याम ने अपने सोशल मीडिया साइट्सX पर भी लिखा वाराणसी चुनाव आयोग कार्यालय 14 मई सुबह 9:15 बजे लगभग पहुंच गए हैं। कहीं से कोई जवाब नहीं आ रहा है। लेकिन नामांकन की उम्मीद अभी भी नहीं छोड़ी है मैंने।
श्याम रंगीला के नामांकन पर हो रहा खेल
श्याम ने बताया कि उन्होंने 13 मई को भी नामांकन करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। श्याम ने बताया कि वह आज यानी 14 मई को भी नामांकन स्थल पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें अंदर जाने से पुलिस रोक रही है। प्रशासन क्युं ऐसा कर रही है इसके पीछे का क्या कारण हो सकता है। श्याम रंगीला ने बताया कि उनके साथ खेल हो रहा है उन्हें पुलिस अंदर ही नहीं देने जा रही है। अगर आज श्याम नामांकन नहीं कर पाए तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, क्योंकि 7वें चरण का नामांकन करने का आज आखिरी दिन है।


