लोकसभा चुनाव के पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना चाहते हैं, इसीलिए नैमिषारण्य से शुरू किया गया ये प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम, अब कई अलग-अलग जनपदों में भी शुरू हो चुका है. बता दें, इन शिविरों में कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी की कार्य पद्धति और विपक्ष से लड़ने की रणनीति सिखाई जाती है. जानकारी के अनुसार, अब शाहजहांपुर में भी गुरुवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है, जिसमें अखिलेश यादव भी आज देर शाम को इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
अखिलेश यादव दोनों दिन सपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल रहेंगे. बता दें, आज सुबह 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, और अखिलेश यादव शाम को शाहजहांपुर पहुंचेंगे, जहां वो जिले भर के लगभग 4000 बूथ स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी में जोश भरने का काम करेंगे, साथ ही साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को जीतने के लिए मूल मंत्र भी देंगे.
समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर
जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व MLC जयेश प्रसाद के आवास परिसर में बने ग्राउंड में हो रहा है, पूर्व एमएससी जयेश प्रसाद का कहना है कि, ऐसा सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही संभव है, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बूथ स्तर का कार्यकर्ता सीधे रूबरू होगा. बता दें, इस कार्यक्रम से जिले भर के सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बूस्ट अप होंगे, इस लोक जागरण अभियान के तहत हो रहे सपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी हिस्सा लेने पहुंचे.
कार्यकर्ताओं को बूस्टअप कर रहे अखिलेश यादव
जानकारी के मुताबिक़, सपा इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के माध्यम से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक पहुंच कर और उनसे सीधे रूबरू हो कर आगामी लोकसभा-2024 के पहले उनमें जोश भरना चाहती है, अखिलेश यादव इन कार्यक्रमों के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को बूस्टअप करने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : CM योगी करेंगे आज अलीगढ़ का दौरा, अनुसूचित जाति सम्मेलन को करेंगे संबोधित