खबर

नोएडा में कुत्ते को लेकर एक बार फिर मचा बवाल, महिला को रिटायर्ड IAS ने जड़े थप्पड़, जानिए पूरा मामला

by | Oct 31, 2023 | अपना यूपी, ख़बर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

नोएडा की हाइटेक सिटी सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते ले जाने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 108 के park laureate हाइटेक सिटी सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ता ले जाने का नया मामल आया है। महिला को एक रिटायर्ड आईएस अधिकारी ने थप्पड़ जड़ दिए। वही ये सारा मामला (dispute over dog Noida Video Viral) सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है।

कुत्ते को लिफ्ट में देख रिटायर्ड आईएस हुए गुस्से से लाल

नोएडा मे एक बार फिर से लिफ्ट मे कुत्ते को ले जाने के लिए विवाद,(dispute over dog Noida Video Viral) महिला पर रिटायर्ड आईएस ऑफिसर नें थप्पड़ की बरसात कर दी। पहले तो महिला को कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाने से मन किया। जब महिला के लिफ्ट से बाहर नहीं आने पर रिटायर्ड IAS आग –बबूला हो गए एवं महिला के वीडियो बनाने पर जमकर बवाल भी हुआ, ये सारा मामला PARK LAUREATE सोसायटी सेक्टर 108 के CCTV में कैद हो गया।

ये भी पढ़े :-Kerala Blast: केरल में सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कौंन, क्या हमास से भी जोड़ा है तार !

रिटायर्ड IAS एवं महिला में हुआ जमकर विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को थाना-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-108 स्थित पार्क लॉरेट सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला अपने कुत्ते को ले जाने ले किये एक रिटायर्ड आईएएस ने उनको मना किया , परन्तु उनकी बातों को अनसुना करके महिला लिफ्ट से बाहर नहीं निकल गई। जिसके पश्चात महिला पर रिटायर्ड आईएस आग बबूला हो गए। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उस महिला को रिटायर्ड अधिकारी ने ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने लगे। वहा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में ये सारी घटना कैद हो गई। (dispute over dog Noida Video Viral)घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित उच्चाधिकारी वहां पर पहुँच गए।

ये भी पढ़े :-Lucknow News : PDA यात्रा से अखिलेश का सपना, सबका साथ हो अपना, जानिए पूरी बात

दोनों पक्षों ने किया समझौता

गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर विवाद हुआ (dispute over dog Noida Video Viral) बता दें कि दोनों पक्षों से बात की जिसके पश्चात दोनों ने आपसी समझौता कर लिया है किसी प्रकार की दोनों पक्ष कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर