राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lucknow News : PDA यात्रा से अखिलेश का सपना, सबका साथ हो अपना, जानिए पूरी बात

by | Oct 31, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, राजनीति, लखनऊ

Lucknow News : राजनीति की समाजवादी धारा को सपा साइकिल यात्रा के जरिये धार देने की लगातार कोशिश जारी है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने जिस तरह से पीडीए के ए में सबको समाहित किया, इससे उनका ये उद्देश्य साफ होता है कि वह सभी को साथ लेके आगे बढ़ने की नीति अपनाएगे। परन्तु इंडिया के साथ अपने मूल आधार माने जाने वाले मुस्लिम मतदाताओं पर भी उनकी निगाह टिकी हुई है।

ये भी पढ़े :-Kerala Blast: केरल में सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कौंन, क्या हमास से भी जोड़ा है तार !

ये ही कारण है कि अखिलेश ने सोमवार को लखनऊ में साइकिल यात्रा के समापन पर जातीय जनगणना एवं सामाजिक न्याय के मुद्दे दोहराए। उसके साथ ही मुसलमानों के पक्ष एवं आजम खां के लिए भी खुलकर बोले। जहां उन्होंने कहा कि सपा के बड़े नेताओं एवं आजम को भाजपा के दबाव में झूठे मुकदमों में फसाया, साथ ही ये भी बताया कि मुसलमानों के साथ भारतीय जनता पार्टी के राज में अन्याय किया जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषक ने कही ये बात

राजनीतिक विश्लेषक प्रो. संजय गुप्ता का मानना है कि सपा अच्छी तरह से नेतृत्व समझ चुकी है कि किस तरह से अपने वोट बैंक को लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय फलक पर मजबूत दिखने पर ही सहेज कर रख सकती है। यही वहज है कि मीडिया के सवाल-जवाब में अखिलेश यह कहना बिलकुल भी नहीं भूले कि जिस तरह से रविवार को क्रिकेट का मुकाबला भारत ने जीता, ठीक उसी प्रकार से इंडिया (गठबंधन) आगे भी जीतेगा।

ये भी पढ़े :-Lucknow : बीजेपी के पूर्व सांसद के बेटे की अस्पताल में हुई मौत, मौके पर ही धरने पर बैठे पूर्व सांसद, सूबे में दुर्घटना को लेकर गरमाई राजनीति

सपा और उसके सहयोगी दल वर्ष 2024 के चुनाव में ऐतिहासिक सीटें जीतेंगे। बेरोजगारी, अन्याय, महंगाई एवं अग्निवीर सरीखे विपक्ष के मुद्दे उनके केंद्र में फिर से नजर आ रहे है। बता दें कि साइकिल रैली के दौरान शामिल हुए नेताओं एवं युवा कार्यकर्ताओं का उत्साह साथ ही जगह-जगह स्वागत के लिए उमड़ा जनसमूह आने वाले कल का संकेत दे रहा था।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर