खबर

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग पर तुरंत सुनवाई से इनकार

by | May 28, 2024 | ख़बर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा फिर से खटखटाया है। अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायिर की है। अरविंद केजरीवाल ने इस याचिका में अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन के लिए बढ़ाने की मांग की है। सीएम केजरीवाल ने इसके लिए अपनी सेहत का हवाला दिया है। अरविंद केजरीवाल ने खुद को किसी बड़ी बीमारी होने का शक बताया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

ये भी देखें : CM Yogi in Kashi Vishwanath : काशी विश्ननाथ मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा अर्चना | CM Yogi |

सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को शक है कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी है। सीएम केजरीवाल अपनी याचिका में कहा, ‘गिरफ्तारी के बाद मेरा वजन 7 किलो कम हुआ है। मेरा कीटोन लेवल भी हाई है। किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। मैक्स के डॉक्टरों ने जांच की है। इसलिए मुझे PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की ज़रूरत है। सेहत का हवाला देते अरविंद केजरीवाल ने जांच करवाने के लिए 7 दिन के लिए गुहार लगाई हैं।

ये भी पढ़ें : विपक्ष पर भड़के PM  मोदी, कहा – मुझे गंदी नाली का कीड़ा, मौत का सौदागर बोला, पर अब मैं गाली प्रूफ हो गया..

सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला केस में अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को उन्हें खुद को सरेंडर करना होगा। सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए ही अंतरिम जमानत दी है। दिल्ली शराब घोटाला केस में सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफतार किया था, तब से ही वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद थे।

सीएम अरविंद केजरीवाल करीब 51 दिन बाद जेल से बाहर आए थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें केवल 21 दिनों तक ही लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए ही अंतरिम जमानत दी । सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने यह फैसला सुनाया था। यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर