Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार को आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई। कवि नगर थाना क्षेत्र के आरडीसी (RDC) इलाके में स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही बिल्डिंग में मौजूद लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए नीचे उतरने लगे।
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने समय रहते बचाई जानें
आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बिल्डिंग में फंसे 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
7वीं मंजिल पर इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी थी आग
बताया जा रहा है कि आरडीसी क्षेत्र की एक कमर्शियल बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर बने एक इलेक्ट्रिक गोदाम में आग लगी थी। आग की तेजी से फैलने की वजह से पूरे बिल्डिंग में धुआं भर गया और लोग फंस गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म वाली गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
फायर फाइटरों की एक घंटे की मशक्कत
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड (Ghaziabad) की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान टीम ने जान की परवाह किए बिना बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग के कारणों की जांच की जा रही है।
एसी में ब्लास्ट के बाद आग लगने की आशंका
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग एसी में ब्लास्ट होने के कारण लगी थी। हालांकि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा है कि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। आग लगने के दौरान बिल्डिंग में फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए जोखिम उठाते हुए भागते नजर आए।
समय रहते बची कई जानें
फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता के चलते एक बड़ी जनहानि टल गई। मौके पर पहुंची टीम ने न सिर्फ आग पर काबू पाया बल्कि लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
ये भी देखें : Akhilesh Yadav On Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने दिया समर्थन!